रोहित शर्मा के चहेते ने बुची बाबू टूर्नामेंट में कटवाई नाक, औने-पौने गेंदबाजों के आगे बनाए सिर्फ 18 रन  

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma के चहेते ने बुची बाबू टूर्नामेंट में कटवाई नाक, औने-पौने गेंदबाजों के आगे बनाए सिर्फ 18 रन  

Rohit Sharma: टीम इंडिया के खिलाड़ी फिलहाल आराम पर हैं। लेकिन इस बीच देश बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहा है। देश के इस रेड बॉल टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। लेकिन हाल ही में खिलाड़ी का बेहद निराशाजनक प्रदर्शन देखने को मिला। खास बात यह है कि यह खिलाड़ी भारत के लिए भी एक मैच खेल चुका है। लेकिन उसके बाद भी उसका खराब प्रदर्शन काफी चौंकाने वाला है। यह खिलाड़ी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बेहद करीबी है। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma के चेले ने किया फ्लॉप प्रदर्शन

  • आपको बता दें कि बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन आमने-सामने हैं। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।
  • जवाब में हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 6 विकेट के नुकसान पर 560 रन पर घोषित कर दी। नतीजतन हैदराबाद ने 350 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
  • हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों ने 350 रनों की बढ़त लेने में अच्छा योगदान दिया। लेकिन कप्तान तिलक वर्मा का योगदान यहां नगण्य रहा।
  • मालूम हो कि तिलक रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के बेहद करीबी खिलाड़ियों में से एक हैं।

तिलक वर्मा 18 रन बनाकर आउट हो गए

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई बार तिलक वर्मा की तारीफ करते नजर आए हैं. तिलक भी रोहित से काफी प्रभावित हैं।
  • इसके अलावा मालूम हो कि तिलक पहले ही भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं। वे भारत की ए टीम में टेस्ट भी खेल चुके हैं।
  • लेकिन इसके बावजूद मध्य प्रदेश के खिलाफ उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा ।
  • वे महज 18 रन बनाकर आउट हो गए । इस दौरान वे कैच आउट हो गए। उन्हें युवराज नेमा ने आउट किया. वे कैच आउट हो गए।

तिलक के अलावा सभी बल्लेबाजों ने अहम योगदान दिया

  • तिलक वर्मा के अलावा अगर अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो हैदराबाद के लिए अभिराथ एम ने दोहरा शतक लगाया।
  • उन्होंने 211 रनों की पारी खेली। हिमा तेजा, वरुण गौड़, राहुल राधेश्याम और टी रवि तेजा ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली, जिसकी बदौलत हैदराबाद ने 560 रन बनाए।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN सीरीज से पहले कप्तान के दिल में हुआ छेद, आनन-फानन में करानी पड़ी सर्जरी

Rohit Sharma Tilak Varma Buchi Babu Tournament 2024