वापसी के सपने ही देखता रह जाएगा रोहित शर्मा का दोस्त, कभी तीनों फॉर्मेंट के लिए था पहली पसंद 

author-image
Nishant Kumar
New Update
वापसी के सपने ही देखता रह जाएगा Rohit Sharma का दोस्त, कभी तीनों फॉर्मेंट के लिए था पहली पसंद 

Rohit Sharma : रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेल रही है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन 6 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। एक तरफ बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं दूसरी तरफ रोहित के करीबी खिलाड़ी का फ्लॉप प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। उनके खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया से उनकी एंट्री के दरवाजे जल्द ही बंद होने वाले हैं। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Rohit Sharma के करीबी खिलाड़ी की वापसी मुश्किल

रोहित शर्मा (Rohit Sharma )की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रही है। वहीं दूसरी तरफ अनंतपुर में दुलीप ट्रॉफी के मैच भी हो रहे हैं। इसमें कई स्टार खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इस टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। ये एक बार फिर फ्लॉप रहे।

दलीप ट्रॉफी 2024 का पांचवां मुकाबला इंडिया बी और इंडिया डी के बीच अनंतपुर में खेला जा रहा है। इस बीच इंडिया डी की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। टीम की शुरुआत अच्छी रही। देवदत्त पडिक्कल और श्रीकर भरत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की शानदार साझेदारी की।

श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन खराब

इसके बाद मिडिल ऑर्डर में रिकी भुई ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर, जिनसे काफी उम्मीदें थीं, इस बार भी फेल रहे। अय्यर ने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए। इससे पता चलता है कि वह कितने खराब फॉर्म में हैं। उन्हें युवा गेंदबाज राहुल चाहर ने अपना शिकार बनाया।

अय्यर के लगातार खराब प्रदर्शन ने टीम इंडिया में वापसी की उनकी उम्मीदों पर भी असर डाला है। यह पहली बार नहीं है जब अय्यर ने फ्लॉप खेल दिखाया हो। इससे पहले भी उनके बल्ले से ऐसे ही रन निकलते रहे हैं। पिछली पांच पारियों में अय्यर ने 9, 54, 0, 41, 0 रन बनाए हैं। यही बात उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की कप्तानी वाली टीम में वापसी करने में मुश्किल में डालने वाली है।

टीम इंडिया में वापसी मुश्किल

बता दें कि श्रेयस अय्यर पहले से ही टीम इंडिया से बाहर हैं। फरवरी में उनके खराब प्रदर्शन और घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने के कारण बीसीसीआई ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। तब से वे भारत की टेस्ट टीम से बाहर हैं। हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें वापसी के लिए दलीप ट्रॉफी का मौका दिया है। लेकिन वे इस मौके को गंवा रहे हैं। पूरी संभावना है कि अगर वे इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं तो उनकी वापसी बेहद मुश्किल हो जाएगी।

ये भी पढ़ें : श्रेयस अय्यर के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे 

ये भी पढ़ें: 5 पारी सिर्फ 104 रन… दिलीप ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर का हुआ बुरा हाल, पीछा नहीं छोड़ रहा डक

team india Rohit Sharma shreyas iyer duleep trophy 2024