Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. पहले दो वनडे मैचों से रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव को आराम दिया गया है. ये सभी खिलाड़ी तीसरे वनडे के दौरान टीम में वापसी करेंगे. कुलदीप यादव को पहले दो वनडे से बाहर रखने के सवाल पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बड़ा बयान दिया है.
कुलदीप को लेकर चिंता में डूबे रोहित शर्मा
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को पहले दो वनडे से बाहर रखने पर कहा,
"कुलदीप यादव ऐसे गेंदबाज हैं जिसे लय में होना पसंद है. हमने कई चीजों को सोचते हुए उन्हें ब्रेक देने का फैसला लिया है. हम एक-डेढ़ साल से कुलदीप यादव को देख रहे हैं. इस वजह से हम उन्हें ज्यादा एक्सपोज नहीं करना चाहते हैं. वो आखिरी मैच के लिए टीम में आ जाएंगे. इसके अलावा वर्ल्ड कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच भी हैं तो वो दुबारा लय में आ जाएगा."
एशिया कप में रहा शानदार प्रदर्शन
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलाई थी और फाइनल तक पहुँचाया था. उनके इसी प्रदर्शन की वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया था.
विश्व कप में टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड साबित होंगे कुलदीप
कुलदीप यादव को वनडे विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का ट्रंप कार्ड माना जा रहा है. ऐसा क्यों कहा जा रहा है इसके संकेत उन्होंने एशिया कप में दे दिए हैं. बाएं हाथ के इस करिश्माई स्पिनर से टीम इंडिया को विश्व कप में बड़ी उम्मीदें हैं. टीम इंडिया और फैंस यही चाहेंगे कि वे विश्व कप में श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ किया प्रदर्शन लगातार दुहराएं. बता दें कि कुलदीप यादव अपने करियर में 89 वनडे में 150 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने जिस ग्लव्स को पहनकर पाकिस्तान की लगाई लंका, अब उसी पर नीलामी में हुई पैसों की जमकर बारिश