भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचो की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया मैदान पर नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है। वहीं कंगारू टीम भी कहा पीछे रहने वाली है। कंगारूओं ने भी इस मैच को जीतने के लिए अपनी तैयारिया शुरू कर दी है। इस मैच से पहले केएल राहुल को लेकर कई किस्म की अटकले लगाई जा रही थी। लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने साफ कर दिया है कि उनके साथ महत्वपूर्ण मुकाबल में ओपिनंग की कमान किसके हाथो में सौपी जाने वाली है। आईए जानते है इस लेख के जरिए।
Rohit Sharma ने किया बड़ा खुलासा
भारतीय टीम के दायें हाथ के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दोनों मैच में बुरी तरह से फैल साबित हुए थे। वही सीरीज की तीन पारियों में कुल 36 रन ही अपने बल्ले से बना सके थे। इसके बाद से ही उनकी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। यादव तक कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आकाश चोपड़ा और वेंकटेश प्रसाद को केएल राहुल को लेकर सोशल मीडिया पर झगड़ते हुए देखा जा चुका है।
लेकिन, इसी कड़ी में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच से पहले अपने जोड़ीदार पार्टनर का खुलासा कर दिया है। दरअसल, सोशल मीडिया पर रोहित और युवा खिलाड़ी शुभमन गिल को एक साथ नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है। इसकी कुछ तस्वीर भी वायरल हो रही है। इसके बाद क्रिकेट के जानकार और खेल प्रेमी अंदाजा लगा रहे है कि तीसरे और निर्णायक मुकाबले में गिल ओपनिंग के लिए उपलब्ध होने वाले है। गिल ने बांग्लादेश के खेल 2 मैच की सीरीज में शतक ठोक कर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी। वहीं यह खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक ठोक कर आया है।
Rohit Sharma & Shubman Gill practicing together in the net session. ( 📷 - Sports Tak) pic.twitter.com/8MIPPrxiLh
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 28, 2023
Rohit Sharma ने तोड़ा कंगारूओं का गुरूर
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) अपने दौर की सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे है। वह मौजूदा सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने बल्ले से लौहा मनवा रहे है। वहीं पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 110 रनों की शतकीय पारी खेल कर विरोधी टीम के हौंसले पस्त कर दिए थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली वाले टेस्ट मैच में भी कमाल की बल्लेबाजी खेली थी। लेकिन, इस दौरान वह दूसरी पारी में एक गलत प्रकार से रन आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। हालांकि, भारत ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया था।