"पता नहीं वो क्या कर रहा है", रोहित शर्मा के लगातार फ्लॉप शो पर कोच ने लगाई फटकार, पिच पर टिके रहने की दी सलाह

Published - 26 Oct 2022, 04:41 PM

"पता नहीं वो क्या कर रहा है", रोहित शर्मा के लगातार फ्लॉप शो पर कोच ने लगाई फटकार, पिच पर टिके रहने...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का खराब फॉर्म इन दिनों टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। टी20 विश्वकप में रोहित के योगदान के बिना भारत का विश्व विजेता बनना लगभग नामुमकिन नजर आता है। मौजूदा समय में वह जिस प्रकार से खेल रहे हैं उससे टीम को कुछ खास फायदा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले में हिटमैन (Rohit Sharma) सिर्फ 4 रन बनाकर भारतीय टीम को हार के दलदल की ओर धकेल कर चले गए। जिससे नाराज होकर उनके बचपने के कोच दिनेश लाड ने रोहित को अपना खेल बदलने की सलाह दी है।

बचपन के कोच ने दी Rohit Sharma को सलाह

IND vs AUS 2022:

कप्तान बनने के बाद से ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कहना था कि अब वो टी20 फॉर्मेट में भारत के खेलने का अंदाज बदलना चाहते हैं। जिसमें वह हर मैच में अतिरिक्त रन बनाने को देखेंगे। इसकी शुरुआत उन्होंने खुद अपने से ही करना चाही। अब रोहित शुरुआत में कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स खेलकर आउट हो जाते हैं। जिससे टीम को उम्मीद के मुताबिक फायदा नहीं हो रहा है। इस बात से नाराज उनके बचपन के कोच दिनेश लाड़ ने पीटीआई से बातचीत करते हुए कहा,

"वह कुछ समय से काफी जोखिम भरा खेल रहा है जो उसे नहीं खेलना चाहिए। मुझे नहीं पता कि वह ऐसा क्यो कर रहा है। सिर्फ आक्रामक खेल दिखाकर वह गलती कर रहा है। उसे क्रीज पर और समय बिताना चाहिये और अपना विकेट गंवाना नहीं चाहिए। मैं नहीं चाहता कि वह पावरप्ले के पहले छह ओवर में जोखिम ले। उसे सामान्य और स्वाभाविक खेल दिखाना चाहिए।''

कप्तानी मिलने के बाद Rohit Sharma का बल्ला शांत

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय बेहद ही ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं। रोहित पिछली 7 टी20 इंटरनेशनल पारियों में वो दो बार 0 पर आउट हुए हैं और एक बार भी अर्धशतकीय पारी नही खेल पाए हैं। पिछली 7 पारियों में हिटमैन के बल्ले से सिर्फ 121 रन ही निकले हैं। वहीं, दो वॉर्मअप मुकाबलो में रोहित 3 और 15 रन ही बना पाए थे। इन सभी आकंड़ो से साबित होता है कि हिटमैन कप्तानी के दबाव में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे है। यदि भारतीय टीम को इस साल विश्व कप जीतना है तो रोहित को बल्ले से रन बनाने ही होंगे।

नीदरलैंड्स के खिलाफ फॉर्म में लौटने का मौका

Rohit Sharma-Team India

इसके साथ ही आपको बता दें कि टी20 विश्वकप 2022 के सुपर-12 चरण में कल यानि 27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड्स की भिड़ंत होने वाली है। दोनों ही टीमें इस चरण में अबतक एक-एक मुकाबला खेल चुकी है। टीम इंडिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को मात दी थी।

तो वहीं नीदरलैंड्स को बांग्लादेश के खिलाफ कांटे के टक्कर में सिर्फ 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले से दोनों टीमों की सेमीफाइनल की दिशा और दश तय हो जाएगी। इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इस मुकाबले में अच्छी बल्लेबाजी कर फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका है।

Tagged:

team india Rohit Sharma bcci T20 World Cup 2022