WTC Final: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) का फाइनल जीता। ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताबी मुकाबला 209 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य रखा था। मैच के 5वें और आखिरी दिन रविवार को टीम इंडिया की दूसरी पारी 234 रनों पर खत्म हुई.
इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 209 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत से भारतीय टीम का सपना लगातार दूसरी बार टूट गया. साथ ही 10 साल से आईपीएल की ट्रॉफी जीतने का सपना भी टूट गया. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final में भारत की हार के तीन खलनायक कौन हैं।
रोहित शर्मा
डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final में भारत की हार के सबसे बड़े खलनायक रोहित शर्मा रहे। डब्ल्यूटीसी के फाइनल में रोहित शर्मा की कप्तानी बेहद खराब नजर आई। बतौर कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाज समेत कप्तानी में प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं। बतौर कप्तान रोहित शर्मा के फैसले गलत रहे हैं जैसे अश्विन को बाहर रखना, डीआरएस के फैसले आदि।
इसके बाद जब टीम इंडिया को जरूरत थी तब भी रोहित शर्मा रन नहीं बना सके। ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा पहली पारी में ही फ्लॉप हो गए थे. दूसरी पारी में भी वह फ्लॉप साबित हुए। ऐसे में WTC फाइनल हारने वाले सबसे बड़े विलेन रोहित शर्मा थे.
चेतेश्वर पुजारा
डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final में भारत की हार के दूसरे सबसे बड़े खलनायक रहे चेतेश्वर पुजारा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जिस खिलाड़ी से सबसे ज्यादा उम्मीद की जा रही थी वो थे चेतेश्वर पुजारा। चेतेश्वर पुजारा के स्कोर पर नजर डालें तो उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 18 रन बनाए।
चेतेश्वर पुजारा करीब 1 साल से इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. वह किसी भी अन्य भारतीय खिलाड़ी की तुलना में इंग्लैंड की पिच और मौसम को बेहतर समझते हैं। इसलिए उम्मीद की जा रही थी कि वे डब्ल्यूटीसी फाइनल में बड़ी पारी खेलेंगे, लेकिन टेस्ट मैच का एकमात्र खिलाड़ी इस अहम मौके पर नाकाम रहा. ऐसे में WTC फाइनल हारने वाले सबसे बड़े विलेन चेतेश्वर पुजारा थे.
केएस भरत
डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की हार के तीसरे सबसे बड़े विलेन केएस भरत रहे। बेशक, केएस भरत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में अच्छी तरह से विकेट लिए। लेकिन केएस भरत ने बल्ले से निराश किया। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहली पारी में उन्होंने पहली पारी में 5 रन और दूसरी में 23 रन बनाए। ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएस भरत को भारतीय टीम प्रबंधन ने मौका दिया था। लेकिन केएस भरत इस मौके का पूरा फायदा नहीं उठा सके। ऐसे में डब्ल्यूटीसी फाइनल हारने वाले केएस भारत के सबसे बड़े विलेन थे।