Rohit Sharma: कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और दूसरा मैच खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करना का फैसला किया. जब हिटमैन ने इस दौरान प्लेइंग-11 की लिस्ट नजमुल हुसैन शांतो से एक्सचेंज की तो उसमें बड़ा अंतर देखने को मिला. किसी ने सोचा भी नहीं होगा रोहित शर्मा इस एकादश के साथ मैदान पर उतर सकते हैं.
Rohit Sharma ने 1 घंटे पहले प्लेइंग-XI में किया बदलाव
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मैदान पर कुछ ना कुछ नया करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ऐसा ही कुछ कानपुर में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में किया. माना जा रहा था कि टीम इंडिया कानपुर में लोकल बॉल कुलदीप यादव को शामिल कर 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरने वाली थी. लेकिन, रोहित ने आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज यानी 3 तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर अचानक उतरने का फैसला किया. उनके इस निर्णय पर कॉमेंटेटर ने भी हैरानी जताई है.
इस वजह से अचानक लेना पड़ा फैसला
कानपुर में बीती रात जमकर बारिश हुई थी. वहीं मैच की सुबह भी बारिश ने माहौल का खराब रखा. जिसकी वजह से मैच शुरू होने में थोड़ा विलंब हुआ. हालांकि, आसमान में बादल छाए हुए थे. जिसकी वजह से कप्तान को 3 स्पिनर्स को खिलाने का प्लान बदलना पड़ा. क्योंकि, जब मैदान गीला होता है तो स्पिनर्स को गेंदबाजी ही नहीं बल्कि बॉल पर ग्रिप बनाने में भी मुश्किल होती है. यही वजह रही कि हिटमैन ने 3 तेज बॉलर्स के साथ जाना उचित समझा.
बारिश की वजह से पहले दिन का खेल हुआ खत्म
रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया. बांग्लादेश ने भारतीय कप्तान को न्योता स्वीकर कर 35 ओवर्स खेलकर 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए. आकाश दीप ने 2 और आर अश्विन के खाते में 1 विकेट आया. लेकिन, झमाझम बारिश की वजह से मैच के पहले दिन को खत्म कर दिया. कल यानी शनिवार को भी वेदर रिपोर्ट के मुताबित 80 फीसद बारिश होने की संभावना दिखाई जा रही है.
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े: VIDEO: कानपुर टेस्ट से पहले विराट कोहली के साथ हुई अनहोनी, स्टेडियम में मौजूद हर शख्स की फटी रह गई आंखें