"सबको इपॉर्टेंस देना जरूरी है", वर्ल्ड कप के बीच रोहित शर्मा ने अपनी कैप्टेंसी पर किया बड़ा खुलासा, दिया ऐसा बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
"सबको इपॉर्टेंस देना जरूरी है", वर्ल्ड कप के बीच रोहित शर्मा ने अपनी कैप्टेंसी पर किया बड़ा खुलासा, दिया ऐसा बयान

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में अभी तक टीम इंडिया का सफर शानदार रहा है. भारतीय सेमीफाइनल का टिकट कटाने से सिर्फ एक कदम दूर है. अगर 2 नवंबर भारतीय टीम बाग्लादेश को हरा देती है तो यह सेमीफाइनल सफर आसान सा हो जाएगा. वहीं सोशल मीडिया रोहित का वीडियो वायर हो रहा है. जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. साथ ही उन्होंने बतया कि खिलाड़ियों को कैसे हैंडल करते हैं?

Rohit Sharma ने अपनी लर्निंग के बारे में किया बड़ा खुलासा

Rohit Sharma-statement-ind vs sa-icc t20 wc 2022

हर क्षेत्र में इंसान हमेशा सीखता ही रहता है. चाहें वो किसी पेशे से क्यों ना जुड़ा हो. वो ताउम्र अपने लर्निंग पीरियडपीरियड जारी हैं. विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का फुल टाइम कप्तान बनाया गया है. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है, लेकिन कुछ चीजे ऐसी ही होती है. क्योंकि जो कप्तानी करने के साथ ही सीखी जाती है. जिस पर रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में टीम के खिलाड़ियों को हैंडल करने और कप्तानी करते समय अपनी सबसे बड़ी लर्निंग के बारे में खुलासा करते हुए कहा,

''सबसे बड़ी चीज जो मैंने कप्तानी करते वक्त सीखी है वो ये है कि सब लोगों को इंपॉर्टेंस देना जरूरी है, क्योंकि सबको फील होना चाहिए कि मैं इस टीम का पार्ट हूं और अहम खिलाड़ी हूं. इसलिए जब कोई कोई परेशानी के साथ आपके पास आता है, तो आपको उन्हें सुनकर उस चीज का क्या बेस्ट सेल्यूशन हो सकता है ये जानना है और वो टीममेंट्स को बताना है. मुझे लगता है कि कैप्टेंसी करते वक्त ये मेरे लिए बड़ी सीख रही है."

"सबका अलग-अलग डिमांड होता है"

Rohit Sharma Before T20 World Cup 2022

किसी भी के खिलाड़ी के लिए क्रिकेट टीम की कप्तानी करना आसाना नहीं है. यह सबसे मुश्किल जॉब होती है, क्योंकि मैच के हारने के बाद कप्तान को अपनी जवाबदेही लोगों के सामने रखती होती है. ऐसे में खिलाड़ियों को कैसे लेकर चलना है. जबकि सब लोगों को इंपॉर्टेंस देना जरूरी है, लेकिन सबके डिमांड अलग-अलग हो सकते हैं. जिस पर रोहित शर्मा ने अपनी राय साझा करते हुए कहा,

''अलग-अगल तरीके के लोगों को हैंडल करना है, क्योंकि एक जैसे लोग नहीं होते हैं. सबका अलग-अलग डिमांड होता है सोचने का तरीका होता है तो आपको सब चीज एक साथ अपने अंदर लेनी है और फिर आप उस पर कैसे जवाब दोगे वो आप पर है."

यहां देखें वीडियो

Rohit Sharma Interview T20 World Cup 2022 IND vs BAN 2022