इंग्लैंड में भी नहीं है रोहित शर्मा का कोई सानी, आज ही के दिन ENG में बनाया था शतकों का 'वर्ल्ड रिकॉर्ड'

Published - 06 Jul 2022, 09:17 AM

इंग्लैंड में भी नहीं है रोहित शर्मा का कोई सानी, आज ही के दिन ENG में बनाया था शतकों का 'वर्ल्ड रिकॉ...

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कोरोना को मात देकर टीम इंडिया से जुड़ चुके हैंं. वह इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसमें रोहित शर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कहर बरपा सकते हैं. रोहित भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी जमकर रन बनाते हैं. उन्होंने साल 2019 यानि 3 साल पहले आज ही के दिन इंग्लैंड में हुए (वर्ल्ड कप2019) में शतकों का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था. इस रिकॉर्ड के साथ ही उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया था.

Rohit Sharma वर्ल्ड कप में बना चुके हैं सबसे ज्यादा सेचुंरी

Rohit Sharma
Rohit Sharama

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपने आप को पिच की कंडीशन के हिसाब से जल्द ही ढाल लेते हैं. क्योंकि देखा जाता है कि कई बार भारतीय बल्लेबाज, इंग्लैंड जैसी तेज पिचों पर बड़ी पारी नहीं खेल पाते हैं और बिना आसानी से अपना विकेट गंवा देते है, लेकिन रोहित शर्मा उन बल्लेबाजों में से नहीं हैं. अगर एक बार हिटमैन पिच पर जम जाएं, तो वह शतक लगाकर ही दम लेते हैं. ऐसा हम नहीं बल्कि उनके आकड़े बोलते हैं.

इंग्लैंड में हुए 2019 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 6 जुलाई यानी आज ही के दिन श्रीलंका के खिलाफ शतक ठोका था. उन्होंने ये शतक लगाकर का एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. बता दें कि, वह एक वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने इस मामले में 4 शतक लगाने वाले श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ा था.

रोहित ने की सचिन की बराबरी

Rohit Sharma

भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा विश्व कप सचिन तेंदुलकर ने खेले हैं. सचिन ने चार वर्ल्ड कप में उतने शतक नहीं लगाए. जितने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उन दो वर्ल्ड कप में लगाकर उनकी बराबरी की थी. बता दें कि, सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे अधिक कुल 6 शतक लगाए हैं. रोहित ने 2019 के वर्ल्ड कप में पांच शतक लगाने के साथ 2015 के विश्व कप में भी एक शतक ठोका था. इस लिहाज से वह सचिन की बराबरी करने वाले खिलाड़ी बन गए.

'हिटमैन' एक ही वर्ल्ड कप में लगातार ठोक चुके हैं 3 शतक

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए विश्व कप 2019 शानदार रहा था. उन्होंने इस सीजन में लगातार तीन शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में बैक टू बैक शतक बनाना आसान नहीं होता है. लेकिन रोहित ने ये कारनामा किया. बता दें कि, रोहित ने 2019 विश्व कप में अपना तीसरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था.

उन्होंने 109 गेंद में 15 चौके की मदद से 102 रन बनाए थे. हालांकि, भारत यह मुकाबला हार गया था. ग्रुप स्टेज में भारत यह इकलौता मैच हारा था. रोहित ने इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ तूफानी शतक ठोका. उन्होंने 92 गेंद में 7 चौके और 5 छक्कों के दम पर 104 रन बनाए.

Tagged:

team india Rohit Sharma latest news ICC World Cup 2019: Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.