Rohit Sharma Centuries: रोहित शर्मा की सेंचुरी लिस्ट, वनडे, टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल

author-image
Sanjeet Singh
New Update
Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं. इंग्लैंड में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में ओपनिंग स्पॉट पर खेलने के बाद, उन्होंने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया. रोहित अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और उनके बल्ले से कई शानदार शॉट निकले हैं. रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक और पांच टी20I शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. मुंबई में जन्मे इस खिलाड़ी ने जनवरी 2024 तक 48 अंतरराष्ट्रीय शतक जमा चुके हैं, जिसमें 12 टेस्ट, 31 वनडे और 5 टी20 शतक शामिल है. आइए रोहित शर्मा के शतकों पर एक नजर डालते हैं.

रोहित शर्मा के वनडे शतकों की सूची (Rohit Sharma ODI Centuries List):

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने अपने डेब्यू के करीब तीन साल बाद, मई 2010 में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय शतक जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में बनाया था. उन्होंने त्रिकोणीय श्रृंखला में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 119 गेंदों पर 114 रन बनाए, जिसमें श्रीलंका क्रिकेट टीम भी शामिल थी. कुछ दिनों बाद, उन्होंने उनके खिलाफ अपना दूसरा शतक दर्ज किया, जिसमें वे 101 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित ने अब तक 31 वनडे शतक लगाए हैं, जिनमें से 18 विदेशी देश में और बाकी 13 घरेलू धरती पर बनाए हैं. भारतीय कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक (8) बनाए हैं, उसके बाद श्रीलंका (6), दक्षिण अफ्रीका (3), वेस्टइंडीज (3), बांग्लादेश (3) और अफगानिस्तान (1) लगाए हैं.

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने रोहित को ओपनिंग करने का मौका दिया. बल्लेबाजी की स्थिति में बदलाव के बाद उनका करियर ग्राफ ऊपर की ओर चला गया. उन्होंने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2013 के दौरान शिखर धवन के साथ ओपनिंग की और टीम इंडिया के लिए कई सालों तक शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप की. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले विश्व क्रिकेट के तीसरे बल्लेबाज हैं. उन्होंने 2015 के अंत तक 150 या उससे ज्यादा के 3 स्कोर के साथ 8 वनडे शतक दर्ज किए थे, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में ICC विश्व कप में एक शतक भी शामिल था. उसके बाद वह खराब फॉर्म से गुजरे और अगले 19 महीनों में वे सिर्फ दो शतक ही लगा पाए और फिर एक बार फिर विश्व क्रिकेट में ऐसे उभरे जैसे कोई और बल्लेबाज नहीं कर पाया.

रोहित ने 2017 में 6 शतक जड़े, जिसमें उनका तीसरा वनडे दोहरा शतक भी शामिल था. उन्होंने 2018 में भी इसी फॉर्म के साथ 6 शतक बनाए. रोहित ने साल 2019 की शुरुआत सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 रनों की धमाकेदार पारी के साथ की. इसके बाद 2019 क्रिकेट विश्व कप में उनका अविश्वसनीय प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने आईसीसी विश्व कप 2019 में पांच शतक लगाए, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे. इस तरह वह एक ही संस्करण में पांच शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर बन गए और विश्व कप क्रिकेट में 6 शतक बनाने वाले महान सचिन तेंदुलकर के साथ शामिल हो गए.

हालांकि, 2019 में एक शानदार कैलेंडर वर्ष के बाद, रोहित ने करीब चार साल तक 23 पारियों में सिर्फ दो वनडे शतक जोड़े. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे में 101 रन बनाए, जिसमें भारत ने मैच 90 रनों से जीत लिया और सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. रोहित शर्मा ने 2023 क्रिकेट विश्व कप में भारत का नेतृत्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. 11 अक्टूबर 2023 को उन्होंने अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ एक यादगार पारी खेली और वनडे प्रारूप में अपना 31वां शतक लगाया. उन्होंने 63 गेंदों पर 12 चौके और 4 छक्के की मदद से शतक पूरा किया.

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 28 मई 2010 जिम्बाब्वे 114 बुलावायो
2. 30 मई 2010 श्रीलंका 101* बुलावायो
3. 16 अक्टूबर 2013 ऑस्ट्रेलिया 141* जयपुर
4. 2 नवंबर 2013 ऑस्ट्रेलिया 209 बैंगलुरु
5. 13 नवंबर 2014 श्रीलंका 264 कोलकाता
6. 18 जनवरी 2015 ऑस्ट्रेलिया 138 मेलबर्न
7. 19 मार्च 2015 बांग्लादेश 137 मेलबर्न
8. 11 अक्टूबर 2015 दक्षिण अफ्रीका 150 कानपुर
9. 12 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया 171* पर्थ
10. 15 जनवरी 2016 ऑस्ट्रेलिया 124 ब्रिसबेन
11. 15 जून 2017 बांग्लादेश 123* बर्मिघम
12. 27 अगस्त 2017 श्रीलंका 124* पल्लेकले
13. 31 अगस्ता 2017 श्रीलंका 104 कोलंबो
14. 1 अक्टूबर 2017 ऑस्ट्रेलिया 125 नागपुर
15. 29 अक्टूबर 2017 न्यूजीलैंड 147 कानपुर
16. 13 दिसंबर 2017 श्रीलंका 208* मोहाली
17. 13 फरवरी 2018 दक्षिण अफ्रीका 115 पोर्ट एलिजाबेथ
18. 12 जुलाई 2018 इंग्लैंड 137* नॉर्टिघम
19. 23 सितंबर 2018 पाकिस्तान 111* दुबई 
20. 21 अक्टूबर 2018 वेस्टइंडीज 152* गुवाहाटी
21. 29 अक्टूबर 2018 वेस्टइंडीज 162 मुंबई 
22. 12 जनवरी 2019 ऑस्ट्रेलिया 133 सिडनी 
23. 5 जून 2019 दक्षिण अफ्रीका 122* साउथेम्पटन
24. 16 जून 2019 पाकिस्तान 140 मैनचेस्टर
25. 30 जून 2019 इंग्लैंड 102 बर्मिघम
26. 2 जुलाई 2019 बांग्लादेश  104 बर्मिघम
27. 6 जुलाई 2019 श्रीलंका  103 लीड्स
28. 18 दिसंबर 2019 वेस्टइंडीज 159 विशाखापट्टनम
29. 19 जनवरी 2020 ऑस्ट्रेलिया 119 बैंगलुरु
30. 24 जनवरी 2023 न्यूजीलैंड 101 इंदौर
31. 11 अक्टूबर 2023 अफगानिस्तान 131 दिल्ली

रोहित शर्मा के टेस्ट शतकों की सूची (Rohit Sharma Test Centuries List):

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाने वाले 13 खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने 6 नवंबर 2013 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच की पहली पारी में 177 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी अगली टेस्ट पारी में एक और शतक बनाया, जो उनके दूसरे टेस्ट मैच में आया था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर के आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे. हालांकि, उन्हें एक और शतक लगाने के लिए चार साल तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि वे लगातार खराब प्रदर्शन जूझ रहे थे और उन्हें कई मौकों पर टीम से बाहर किया गया. उन्होंने अपना तीसरा टेस्ट शतक श्रीलंका के खिलाफ बनाया था.

लेकिन एक बार फिर उन्होंने शानदार प्रदर्शन के बाद संघर्ष किया और आखिरकार 2019 में भारत दौरे पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्हें मौका दिया गया. वे टेस्ट क्रिकेट में पहले क्रिकेटर बने जिन्होंने पहले टेस्ट में दो शतक लगाए. उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ पहली पारी में 176 रन बनाए और दूसरी पारी में 127 रन बनाए. उस मैच में हिटमैन ने कुल 13 छक्के लगाए थे, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में लगाया गया सर्वाधिक है. रोहित शर्मा की अक्सर विदेशी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन न करने के लिए आलोचना की जाती थी. भारतीय ओपनर ने 2021 में भारत के इंग्लैंड दौरे में अपनी जबरदस्त फॉर्म से इस बहस को खत्म कर दिया. उन्होंने चार मैचों में 52.57 की औसत से दो अर्धशतक और एक शतक के साथ 368 रन बनाए. ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनकी 127 रन की पारी, हिटमैन के लिए विदेश में पहला टेस्ट शतक था.

फरवरी-मार्च 2024 में, टीम इंडिया के कप्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में दो शतक बनाए. रोहित शर्मा ने राजकोट के मैदान पर अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 157 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट मैच में 154 गेंद में अपना 12वां टेस्ट शतक पूरा किया. 

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 07 नवंबर 2013 वेस्टइंडीज 117 कोलकाता
2. 15 नवंबर 2013 वेस्टइंडीज 111* मुंबई
3. 26 नवंबर 2017 श्रीलंका 102* नागपुर
4. 02 अक्टूबर 2019 दक्षिण अफ्रीका 176 विशाखापट्टनम
5. 05 अक्टूबर 2019 दक्षिण अफ्रीका 127 विशाखापट्टनम
6. 19 अक्टूबर 2019 दक्षिण अफ्रीका 212 रांची
7. 13 फरवरी 2021 इंग्लैंड 161 चेन्नई
8. 02 सितंबर 2021 इंग्लैंड 127 लंदन
9. 09 फरवरी 2023 ऑस्ट्रेलिया 120 नागपुर
10. 12 जुलाई 2023 वेस्टइंडीज 103 डोमिनिका
11. 15 फरवरी 2024 इंग्लैंड 131 राजकोट
12. 08 मार्च 2024 इंग्लैंड 103 धर्मशाला

रोहित शर्मा के टी20I शतकों की सूची (Rohit Sharma T20I Centuries List):

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैड के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया और 2015 में पहला टी20I शतक जड़ा. इस तरह वह सुरेश रैना के बाद तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए. रोहित ने अक्टूबर 2015 में अपना पहला टी20I शतक धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. उन्होंने सिर्फ 66 गेंदों पर 106 रन बनाए. वह दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 274.41 के स्ट्राइक रेट से केवल 43 गेंदों पर 118 रन बनाकर 2 टी20I शतक बनाने वाले पहले भारतीय बने थे. शर्मा ने जुलाई 2018 में अपना तीसरा टी20I शतक बनाया और ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 56 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए.

भारतीय कप्तान ने अपना शानदार प्रदर्शन आगे भी जारी रखा और एक और शतक बनाया, इस तरह वे 4 टी20I शतक बनाने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर बन गए. उन्होंने लखनऊ में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ाईं और 61 गेंदों पर 111 रन बनाए. रोहित शर्मा यहां भी नहीं रुके और 17 जनवरी 2024 को बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पांचवां शतक जड़ दिया. हिटमैन ने 69 गेंद में 121 रन नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. इस तरह वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने वाले बल्लेबाज बन गए.

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 2 अक्टूबर 2015 दक्षिण अफ्रीका 106 धर्मशाला
2. 22 दिसंबर 2017 श्रीलंका 118 इंदौर
3. 08 जुलाई 2018 इंग्लैंड 100* ब्रिस्टल
4. 06 नवंबर 2018 वेस्टइंडीज 111* लखनऊ
5. 17 जनवरी 2024 अफगानिस्तान 121* बैंगलुरु

रोहित शर्मा के विश्व कप शतकों की सूची (Rohit Sharma World Cup Centuries List):

रोहित शर्मा ने भारत के लिए अपना पहला क्रिकेट विश्व कप 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला था. उन्होंने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने आठ पारियों में 330 रन बनाए थे. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 137 रन बनाए थे, जिससे भारत अगले चरण में पहुंच गया था. इसके बाद रोहित ने इंग्लैंड और वेल्स में खेले गए 2019 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन किया, जहां वे 648 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. 

उन्होंने 9 पारियों में पांच शतक लगाए, जो विश्व कप के एक संस्करण में किसी व्यक्तिगत बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक थे. रोहित ने इस विश्व कप में भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के छह शतकों की बराबरी की. वहीं, 2023 आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने एक और शतक जड़ा. उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों पर वर्ल्ड कप में अपना 7वां शतक ठोक दिया. इस तरह, वह वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए.

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 19 मार्च 2015 बांग्लादेश 137 मेलबर्न
2. 05 जून 2019 दक्षिण अफ्रीका 122* साउथेम्पटन
3. 16 जून 2019 पाकिस्तान 140 मैनचेस्टर
4. 30 जून 2019 इंग्लैंड 102 बर्मिघम
5. 02 जुलाई 2019 बांग्लादेश 104 बर्मिंघम
6. 06 जुलाई 2019 श्रीलंका 103 लीड्स
7. 11 अक्टूबर 2023 अफगानिस्तान 131 दिल्ली

रोहित शर्मा के आईपीएल शतकों की सूची (Rohit Sharma IPL Centuries List):

रोहित शर्मा ने 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 257 आईपीएल मैच खेले हैं और दो शतक बनाए हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार आईपीएल का खिताब जीताया है. हिटमैन ने अपना पहला आईपीएल शतक 2012 के संस्करण में ईडन गार्डन्स में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बनाया था. उन्होंने सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 109 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और पाँच छक्के निकले.

हालांकि, रोहित शर्मा को आईपीएल में अपना दूसरा शतक लगाने में 12 साल लग गए. आईपीएल 2024 के दौरान, उन्होंने सीएसके के खिलाफ अपना आईपीएल का दूसरा शतक बनाया और एमआई के लिए सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 9 चौके लगाए थे. 

क्रम संख्या तारिख खिलाफ स्कोर वेन्यू
1. 12 मई 2012 कोलकाता नाइट राइडर्स 109* कोलकाता
2. 14 अप्रैल 2024 चेन्नई सुपर किंग्स 105* मुंबई
Rohit Sharma