IPL 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने के लिए मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला. प्लेऑफ के लिहाज से मुंबई के लिए ये मैच करो या मरो का था, हालांकि यह मैच जीतने के बाद भी मुंबई का रास्ता साफ नहीं हुआ था. लेकिन दूसरे मुकाबले में बैंगलौर को मिली शिकस्त के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में प्रवेश कर चुकी है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि प्लेऑफ में जगह पक्की करने के बाद मुंबई इंडियंस के धुरंधर अनोखे अंदाज में जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है.
जश्न में डूबे मुंबई के खिलाड़ी
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आरसीबी को हारना बहुत जरूरी था. वहीं बीती रात गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 5 गेंद शेष रहते ही शिकस्त दे दी ये मैच मुंबई इंडियंस का पूरा खेमा एक साथ देख रहा था उसे प्लेऑफ की रेस में पहुंचने के लिए आरसीबी की हार का इंतजार था हालांकि हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को हरा दिया.
जिसके बाद मुंबई इंडियंस के खेमे में खुशी की लहर दौड़ उठी. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के धुरंधर एक दूसरे के साथ गले मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढ़ेरा,रोहित शर्मा, कैमरून ग्रीन जैसे सितारे इस वीडियो में अपनी खुशी का इज़हार कर रहे हैं.
https://twitter.com/row_hit_shoorma/status/1660529160907894785?s=20
फैंस पसंद कर रहे हैं वीडियो
सोशल मीडिया के गलियारों में वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है. मुंबई इंडियंस के फैंस इस वीडियो को देख अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज करा रहे हैं. बहरहाल वीडियो में देखा जा सकता है कि टीम के साथ पूरा मैनेजमेंट भी नजर आ रहा है जितेश शर्मा और टीम के अन्य खिलाड़ी आरसीबी के हार पर नाचते हुए भी देखे जा सकते हैं.
अपनी जगह प्लेऑफ में पक्की करने के बाद मुंबई इंडियंस अब आने वाले मैच के लिए जी तोड़ मेहनत करेगी. उसका आगामी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ होने वाला है. दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है.
मुंबई को हैदराबाद ने 8 विकेट से हराया
वहीं अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को करारी शिकस्त दी थी टीम की ओर से कैमरून ग्रीन ने शतक जड़ा था इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. हालांकि सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से विव्रांत शर्मा ने 69 रन की पारी खेली. जबकि मयंक अग्रवाल ने 83 रन बनाए थे लेकिन कैमरुन ग्रीन की 100 रन की पारी ने मैच का पासा पलट दिया और मुंबई ने मुकाबला 8 विकेट से जीत लिया. मुंबई आने वाले मैच को जीत के साथ खत्म कर फाइनल की राह आसान बनाना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट ने छुपाया मुंह, तो सिराज के झलके आंसू, IPL से बाहर होकर फैंस के सामने भावुक हुए RCB खिलाड़ी