भारत और बांग्लादेश (BAN vs IND 2022) के बीच खेले जा रहे 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में से अच्छी खबर नहीं आ रही है. क्योंकि दूसरे मैच के शुरू होने के कुछ ही देर बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल होकर मैदान छोड़कर बाहर चले गए. इस दौरान उन्होंने मोहम्मद सिराज के ओवर में अनामुल हुसैन शांतों का स्विप में कैच भी चपका दिया था. उसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार हिटमैन को ट्रोल कर रहे हैं.
Rohit Sharma ने कैप टपकाने के बाद छोड़ा मैदान
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब फिल्डिंग को लेकर फैंस के निशाने पर बने रहते हैं. उन्होंने फैंस को एक बार ट्रोल करने का मौका दे दिया है. क्योंकि मोहम्मद सिराज के ओवर में सलामी बल्लेबाजी अनामुल हुसैन शांतों को आउट करने का मौका था. क्योंकि सिराज ने शानदार वापसी करते हुए अनामुल को गुड लेंड की जो बल्ले का किनारे लेते हुए स्लिप में चली गई. जहां फिल्डिंग के रूप में तैनात कप्तान रोहित ने आसान सा कैच टपका दिया.
हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma injury) गंभीप रूप से घायल हो गए थे उनके बाएं हाथ की मध्य उंगली में से खून निकलने लगा. जिसकी वजह से हिटमैन को मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा. वहीं सोशल मीडिया पर फैंस लगातार रोहित के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. एक फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''भाई उसका पूरा करियर ऐसे ही रहा है हर 3 महीने बाद इंजरी''. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ''कोहली फैंस रोहिक की चोट पर खुशी मना रहे हैं''. फैंस लगातार ट्वीट के चरिए रोहित की चोट पर मजाक उड़ा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर फैंस ने लगाई कड़ी फटकार
https://twitter.com/Sillent_01/status/1600386215446208512
Jhooth bol riya ha 😂😂😂
— Test Comeback (@100_52notout) December 7, 2022
Bhai uska poora career hi aise rha hai har 3 mhine bad ek injury 🤣😂
— Surya Tiwari (@suryaTiwari0712) December 7, 2022
2-3 mhina khel liya ab sidhe milo ipl me.
Continue khelega to world cup se pahle hi drop ho jayega performance aa n rhi to ye sab krna pdta hai .
Ab sidha IPL me ayega
— Archer (@poserarcher) December 7, 2022
https://twitter.com/149_Edgbastonn/status/1600371863993348096
हमेशा की तरह विदेशी दौरों से पहले इंजरी
— VK18 (@imskp18) December 7, 2022
https://twitter.com/Ankush_Awatirak/status/1600372025214001152