भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की फुल टाइम वापसी हो गई है. इससे पहले इंजरी के चलते वो साउथ अफ्रीका दौरे का हिस्सा नहीं बन सके थे. उनकी गैरमौजूदगी में वनडे टीम की मेजबानी का जिम्मा केएल राहुल को सौंपा गया था. लेकिन, बतौर कप्तान केएल का अनुभव इस मामले में बेहद खराब रहा. उनकी मेजबानी में टीम इंडिया ने 0-3 से वनडे सीरीज गंवा दिया था.
साल 2022 में अभी भी टीम इंडिया को जीत की तलाश है. 3 फरवरी से भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा. इसके बाद दोनों टीमों का आमना-सामना टी20 सीरीज में होगा. इसकी मेजबानी भारत करेगी. इस सीरीज के लिए बुद्धवार की रात बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया का ऐलान किया है. जिसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है. तो कुछ नए प्लेयर्स को भी मौका दिया गया है.
वहीं जसप्रीत बुमराह से लेकर शमी, जडेजा जैसे अनुभवी प्लेयर्स को आराम दिया गया है. इस खास आर्टिकल में हम उन 4 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं जिनकी किस्मत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में चमक गई है और इन्हें सीधा राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई है. इसमें कुछ खिलाड़ियों की वापसी हुई है तो कुछ युवाओं को मौका मिला है.
कुलदीप यादव
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जिनकी काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का हिस्सा बनाया गया है. आखिरी बार उन्हें श्रीलंका दौरे पर इस प्रारूप में खेलने का मौका मिला था. लेकिन, सिर्फ एक ही मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में धवन ने कुलदीप को उतारा था.
इसके बाद से वो लगातार टीम इंडिया में नजरअंदाज किए जा रहे हैं. एक समय पर उनके क्रिकेट करियर के खत्म होने तक के कयास लगाए जाने लगे थे. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनते ही भारतीय टीम में उनकी वापसी हो गई है. कई दिग्गजों ने हाल ही में उन्हें फिर से मौका देने की बात की थी. भज्जी ने भी कुलचा जोड़ी को वापस देखने की इच्छा जताई थी.
ऐसे में अब बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने एक बार फिर कुलदीप की तरफ वापसी की है और उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ मौका दिया है. वनडे प्रारूप में कुलदीप को 65 मुकाबलों का अनुभव है. उन्होंने 5.23 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 107 विकेट अपने नाम किए हैं. आंकड़ों के मुताबिक इस प्रारूप में कुलदीप का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उम्मीद है कि वो इस मौके को भुनाने में कामयाब रहेंगे.
रवि बिश्नोई
इस लिस्ट में दूसरा बड़ा नाम रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का आता है जो पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर उभरे थे. उस दौरान कई बड़े दिग्गजों की निगाहें उन पर थीं. दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने पंजाब किंग्स की ओर से 14वें सीजन में खेलते हुए कमाल की गेंदबाजी की थी. केएल राहुल की कप्तानी में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था जिसका फायदा उठाने में बिश्नोई कामयाब रहे थे.
हाल ही में मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें नई फ्रेंचाइजी लखनऊ टीम ने 4 करोड़ की रकम पर खुद से जोड़ा है. 14वें सीजन के बाद से ही कई टीमों की नजरें उन पर थीं. इसके साथ बीसीसीआई चयनकर्ता भी बिश्नोई के प्रदर्शन के बाद उन पर नजरें गड़ाए हुए थे. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उनकी भी किस्मत ने जबरदस्त बाजी पारी है.
आईपीएल से सीधा रवि बिश्नोई का सिलेक्शन राष्ट्रीय टीम में हो गया है. ऐसे में उन्हें डेब्यू की उम्मीद जरूर होगी. पिछले साल केएर राहुल की कप्तानी में पंजाब किंग्स की ओर से बिश्नोई को कुल 9 मुकाबले में खेलने का मौका मिला था. 9 मैच में 6 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 12 विकेट झटके थे.
3. आवेश खान
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आवेश खान (Avesh Khan) का भी नाम आता है जिन्होंने पिछले साल कमाल की गेंदबाजी की थी. आईपीएल में यूं तो आवेश को कई सालों का अनुभव रहा है. लेकिन, उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था. पिछले साल ऋषभ पंत की कप्तानी में उन्हें उम्मीद के मुताबित पूरे सीजन के सभी मैचों में खेलना का मौका मिला. पहले उन्होंने भारतीय सरजमीं पर कमाल कर दिखाया. इसके बाद यूएई में भी उन्होंने वही करिश्मा दिखाया.
आवेश खान की धारदार गेंदबाजी पर सभी की नजरें 14वें सीजन में पड़ी जब उन्होंने बड़े से बड़े बल्लेबाजों को न सिर्फ परेशान किया बल्कि उन्हें अपना शिकार भी बनाया. उनकी तेज गेंदबाजी में वेरिएशन के साथ ही वो धार भी दिखाई दी जिसकी टीम को अक्सर तलाश रहती है. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
इसी का ईनाम उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में मिला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए उनका चयन टीम में हुआ है. पिछले साल उनके आईपीएल 2021 आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने कुल 16 मैच में 7.37 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च करते हुए कुल 24 विकेट झटके थे. इस सीजन के बाद से ही उनके इंडिया में सिलेक्शन की चर्चाएं होने लगी थीं.
4. दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में चौथा और आखिरी नाम दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) का आता है जो पहले भी टीम इंडिया में चुने जा चुके हैं. लेकिन, उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला है. लेकिन, एक बार फिर उनका भारतीय टीम में चयन हुआ है. हुड्डा घरेलू क्रिकेट में कप्तानी की भी भूमिका निभा चुके हैं. इसके साथ ही उनका प्रदर्शन भी कमाल का रहा है.
हालांकि आईपीएल में वो उम्मीद के मुताबिक खरे नहीं उतर सके हैं. कुछ पारियों में जरूर उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा है. लेकिन, उनकी बल्लेबाजी में वो निरंतरता हर मुकाबले में नहीं दिखी है. लेकिन, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उनकी किस्मत जरूर चमकी है. उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना गया है.
फिलहाल दीपक हुड्डा को मौका मिलेगा या नहीं अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा सकता है. लेकिन, अगर उन्हें डेब्यू का चांस मिलता है तो खुद को साबित कर दिखाना होगा. उम्मीद है कि इस मौके वो गंभारता से लेंगे और इसको सही तरीके से भुनाएंगे.