Rohit Sharma ने यारी-दोस्ती में बर्बाद किया इन 3 खिलाड़ियों का करियर, एक था Virat Kohli का चहेता
Published - 28 Nov 2022, 12:54 PM

Table of Contents
विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम इंडिया का नया उत्तराधिकारी चुना गया. कप्तानी बदलने पर खिलाड़ियों के प्रति कप्तान और टीम मैनेजमेंट का नजरियां पूरी तरह से बदल जाता है. क्योंकि वह अपने पसंदीदा खिलाड़ी को खिलाना पसंद करते हैं. ऐसे में स्वाभाविक था कि रोहित की कप्तामी में टीम से कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा.
वहीं कई खिलाड़ियों को किंग कोहली की कप्तानी में एक नई पहचान मिली, हालांकि, कुछ अन्य ऐसे भी थे जिन्हें रोहित के नेतृत्व में पर्याप्त मौके नहीं मिले रहे हैं और उनका करियर प्रभावित हो रहा है. यहां हम बात कर रहे हैं ऐसे 3 भारतीय खिलाड़ियों की जिनका करियर रोहित शर्मा ने मौका ना देकर समाप्त सा कर दिया है.
1. रवि बिश्नोई
भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रवि विश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में फैंस के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. उन्होंने इस साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका मिला था. उसके बाद जहां एशिया कप भारतीय गेंदबाज विकेट लेने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे थे. वहां इस युवा गेंदबाज ने पाकिस्तान खिलाफ बाबर आजम को आउट कर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई थी.
उसके बावजूद भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी इस खिलाड़ी टी20 विश्व कप लिए नहीं चुना गया. फिलहाल उन्हें खेली जा रही किसी भी श्रृंख्ला में भी नहीं चुना जा रहा है. विश्नोई ने भारत के लिए अभी तक 10 टी20 और 1 वनडे मैच खेला है. जिसमें वह टी20 में 16 और वनडे में 1 विकेट लेने में सफल रहे हैं.
2. युजवेन्द्र चहल
भारतीय टीम के विकेटटेकिंग लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्रर चहल (Yuzvendra Chahal) के पिछले साल टी20 विश्व कप के लिए नहीं चुना गया था. लेकिन इस बार उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में मौका मिला था. जबकिरोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस विकेटटेकिंग गेंदबाज पर भरोसा ना दिखाते हुए अश्विन को प्लेइंग-11 में मौका दिया. जो इस पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए.
वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज में धवन ने अपनी कप्तानी में इस खिलाड़ी को मौका दिया. जिसमें चहल कीवी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट रहे हैं. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखने को बाद हिटमैन पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने इस स्टार गेंदबाज को जानबूझकर मौका नहीं दिया.
3. ईशान किशन
दाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टीम इंडिया को अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से कई बार शानदार शुरूआत दिलाई है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मंशा पर सवाल खड़ा होता है कि उन्हें एशिया पर और टी20 विश्व कप के लिए क्यूं नहीं चुना गया.
टी20 विश्व कप में देखा गया था कि सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल पूरे टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुए थे. अगर सिलेक्टर्स ने टी20 विश्व कप में इस दाएं हाथ के तूफानी बल्लेबाज ईशान को चुना होता तो टीम इंडिया दोबार विश्व कप पर कब्जा जमा सकती थी. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा रोहित की कप्तानी में भारत में ही खेले जाने वाले वनडे विश्व कप 2023 में किशन को मौका मिलेगा या नहीं.
और पढ़े: गौतम गंभीर ने विदेशी कोचों को जमकर लगाई लताड़, कहा- पैसा बनाते हैं और टीम इंडिया को बर्बाद करते हैं…
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर