रोहित (कप्तान), यशस्वी, शुभमन, कोहली, हार्दिक, हर्षित... 30 से साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने
Published - 05 Aug 2025, 04:45 PM | Updated - 05 Aug 2025, 05:03 PM

टीम इंडिया (Team India) रेड बॉल क्रिकेट के साथ व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपना जलवा दिखाती हुई नजर आएगी. फ्यूचर टूर प्लान (PTP) के चलते साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है. इस दौरान भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है जो चैंपियन ट्रॉफी के बाद से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है. आइए साउथ अफ्रीका के विरूद्ध खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के संभावित दल पर एक नजर डाल लेते हैं.
रोहित शर्मा वनडे सीरीज में हो सकते हैं Team India के कप्तान
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा मई में टेस्ट प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि उन्हें एकदिसवसीय प्रारूप से भी कप्तानी से हटाया जा सकता है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) रोहित शर्मा को साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्वव कप से पहले हटाने के मूड में नहीं है.
वहीं ऐसे में हिटमैन अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान के रूप में नजर आ सकते हैं. फैंस रोहित शर्मा की बैटिंग को काफी मिस कर रहे हैं. क्रिकेट प्रेमियों को इस सीरीज में रोहित शर्मा के बल्ले से बड़े सिक्स देखने को मिल सकते हैं.
विराट-हार्दिक की हो सकती है वापसी !
इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट प्रेमियों के इस अक्टूबर में न भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों साइड काफी मजबूत है. ऐसे में स्टार खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. इस वनडे सीरीज में विराट कोहली की टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है.
उन्हें आखिरी बार चैपियंस टॉफी 2025 के फाइनल में खेलते हुए देखा गया था. वहीं हार्दिक पांड्या को भी वनडे विश्व कप से पहले इस सीरीज के लिए दोबारा स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है जो इन दिनों अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. उनकी भी पूरी कोशिश रहेगी इस सीरीज में पूरी तरह से हाथ खोले जाए.
जायसवाल, अय्यर, हर्षित और शमी के पास भी होगा बड़ा मौका
टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगर एक मजबूत टीम मैदान पर उतारना चाहेंगे. ताकि वनडे विश्व से पहले खिलाड़ियों की फॉर्म और फिटनेस को तरासा जा सके. अफ्रीका के खिलाफ मोहम्मद सिराज की वापसी हो सकती है जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से फिटनेस की समस्या से जूझ थे. लेकिन वह पूरी तरह से फिट नजर आ रहे हैं.
उनके कई वीडियो सामने आए हैं जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए नजर आए. इनके अलावा इंग्लैंड में धाकड़ बल्लेबाजी करने के बाद जायसवाल को वनडे में चांस दिया जा सकता है. वहीं श्रेयस अय्यर और हर्षित राणा को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में रखा जा सकता है. राणा ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया था. इस दौरान 5 मैचों में 10 विकेट लेने में सफल रहे.
साउथ अफ्रीका ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम का हुआ ऐलान, बोर्ड ने बिहार के इस लाल को दिया डेब्यू का मौका
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर