रोहित (कप्तान), विराट, सिराज, बुमराह, हार्दिक, अय्यर, गिल, बाहर, ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे के लिए 16 सदस्यीय टीम फिक्स

Published - 23 Aug 2025, 01:49 PM | Updated - 23 Aug 2025, 02:01 PM

Rohit Sharma, Australia A, ind A vs aus A

Rohit Sharma: अगले महीने भारत को एशिया कप 2025 खेलना है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इसके अनुसार तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए 16 खिलाड़ियों का चयन हो सकता है। साथ ही कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधों पर हो सकती है। आइए आपको पूरी जानकारी देते हैं...

Rohit Sharma ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते नज़र आएंगे

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की A टीम अगले महीने सितंबर में भारत दौरे पर आने वाली है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की A टीम भारत के साथ दो अनाधिकारिक टेस्ट और 3 अनाधिकारिक वनडे मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया A का भारत दौरा 16 सितंबर से शुरू होगा। इस दौरान दोनों टीमों के बीच पहले दो अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेले जाएँगे।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच तीन अनाधिकारिक वनडे मैच खेले जाएँगे। वनडे मैच 30 सितंबर से शुरू होगा। यह मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी कड़ी में, अब ऑस्ट्रेलिया ए वनडे सीरीज़ को लेकर जानकारी आ रही है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इसका हिस्सा होंगे।

कप्तानी की ज़िम्मेदारी भी संभालते नज़र आएंगे!

सूत्र से मिली जानकारी के बाद, रेव स्पोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारतीय टीम में जगह बना लेंगे। बता दें कि अगर पूर्व टी20 कप्तान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलते हैं, तो पूरी संभावना है कि वह आगामी सभी वनडे सीरीज़ में सक्रिय रहेंगे।

साथ ही वह विश्व कप 2027 में भारतीय टीम में खेलते नज़र आ सकते हैं। इसके अलावा, वह ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत की कप्तानी भी कर सकते हैं।

ये भी पढिए : श्रेयस अय्यर के वनडे कप्तान बनने वाली बात निकली झूठी, खुद BCCI सचिव ने ऐसा बयान देकर करोड़ों फैंस का तोड़ा दिल

रोहित वनडे फॉर्मेट छोड़ने के मूड में नहीं

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे करियर अनिश्चित है, क्योंकि वह पहले ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं। वहीं, उन्हें वनडे में मौका देने का फैसला बीसीसीआई ही लेगा क्योंकि 2027 विश्व कप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। ऐसे में उम्र के लिहाज से उनका कप्तान बने रहना मुमकिन नहीं लगता।

हालाँकि, हाल ही में रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलने की खबर आई है। इसके बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय स्टार बल्लेबाज़ जल्द ही वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं। बहरहाल, देखना होगा कि बीसीसीआई भविष्य में उनके बारे में क्या फैसला लेता है।

रोहित शर्मा का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने 273 वनडे मैचों की 265 पारियों में 48.76 की औसत और 92.80 के स्ट्राइक रेट से 11,168 रन बनाए हैं। उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक पारी में बनाया गया सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है।

इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत की वनडे टीम की बात करें तो इसकी संभावना बहुत कम है कि भारत ए में अन्य सीनियर खिलाड़ी नजर आएंगे. ज्यादा संभावना है कि बीसीसीआई इस दौरान हर्षित राणा, वैभव सूर्यवंशी, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, अंशुल कंबोज, मयंक यादव और खलील अहमद का चयन कर सकता है.

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए की संभावित टीम

रोहित शर्मा(Rohit Sharma) (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), नारायण जगदीसन, प्रभसिमरन सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अभिनव मनोहर, रियान पराग, विप्रज निगम, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अंशुल कंबोज, खलील अहमद

भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच वनडे कार्यक्रम

मैचतारीखस्थान
पहला वनडे30 सितंबरग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
दूसरा वनडे3 अक्टूबरग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर
तीसरा वनडे5 अक्टूबरग्रीन पार्क स्टेडियम, कानपुर

ये भी पढिए: रोहित शर्मा की हुई वापसी, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में बनाई जगह

Tagged:

Rohit Sharma bcci India A Team IND A vs AUS A Australia A
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

रिपोर्टों के अनुसार, रोहित शर्मा के ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक वनडे मैचों की सीरीज़ में खेलने की संभावना है।

रोहित शर्मा का वनडे करियर बहुत शानदार रहा है। उन्होंने 273 मैचों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 264 रन है, जो वनडे क्रिकेट में एक रिकॉर्ड है।