रोहित (कप्तान), कोहली, रियान, श्रेयस, हार्दिक... ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 ODI मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 31 Jul 2025, 01:57 PM | Updated - 31 Jul 2025, 11:36 PM

Australia 1

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद टीम इंडिया अब एक बार फिर सीमित ओवरों के क्रिकेट की ओर रुख करेगी. आगामी कार्यक्रम के तहत भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी, जो कि 2027 में होने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप की तैयारियों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

इस श्रृंखला को लेकर चयन समिति और क्रिकेट प्रेमियों के बीच टीम संयोजन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज (Australia vs India) के लिए रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. इसके अलावा विराट कोहली, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर और युवा खिलाड़ी रियान पराग को भी संभावित 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जा सकता है.

Australia vs India: टीम इंडिया खेलेगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज

टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है. दोनों टीमें 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच द ओवल क्रिकेट स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के अंतिम और निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस टेस्ट श्रृंखला के समापन के साथ ही भारतीय टीम एक बार फिर सीमित ओवरों के प्रारूप—वनडे और टी20—में वापसी करेगी.

मालूम हो कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद से भारत ने सीमित ओवरों का कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है. इस बीच टीम इंडिया को तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया (Australia vs India) का सामना करना है, जिसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी. यह सीरीज भारतीय टीम के आगामी विदेशी दौरे का हिस्सा होगी.

Australia vs India: रोहित शर्मा बन सकते हैं कप्तान

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला (Australia vs India) के लिए भारतीय चयनकर्ता 15 सदस्यीय टीम का चयन कर सकते हैं. इस सीरीज को 2027 आईसीसी वनडे विश्व कप की तैयारियों के तहत देखा जा रहा है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को मौका देकर उन्हें परखना चाहता है. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी लगभग तय मानी जा रही है.

उनकी कप्तानी में टीम को स्थिरता और दिशा देने की उम्मीद है, और चयनकर्ता उन्हें एक बार फिर वनडे टीम की कमान सौंप सकते हैं. रोहित शर्मा आखिरी बार 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आए थे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के चलते इंग्लैंड दौरे से बाहर रहे. उनके साथ विराट कोहली की भी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वापसी की संभावना है.

Australia vs India: इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती है. इंग्लैंड दौरे से बाहर रहे इस खिलाड़ी के पास इस दौरे पर प्रभावशाली प्रदर्शन कर 2027 वनडे विश्व कप की योजना में अपनी जगह मजबूत करने का सुनहरा अवसर होगा. बल्लेबाज़ी विभाग में शुभमन गिल, रियान पराग, ऋषभ पंत और केएल राहुल जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है.

वहीं, ऑलराउंडर विकल्पों में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल प्रमुख दावेदार माने जा रहे हैं. गेंदबाज़ी आक्रमण की बात करें तो जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज को प्रमुख गेंदबाजों के रूप में टीम में जगह मिल सकती है. चयन समिति द्वारा जल्द ही टीम की आधिकारिक घोषणा किए जाने की संभावना है.

  • इग्लैंड टेस्ट श्रृंखला के समापन के बाद टीम इंडिया सीमित ओवरों के क्रिकेट में लौटेगी और 23 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी, जो 2027 वर्ल्ड कप की तैयारियों का हिस्सा होगी.
  • ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का कप्ताान रोहित शर्मा को नियुक्त किया जा सकता है.
  • चयनकर्ता इस सीरीज के जरिए युवा खिलाड़ियों को परखना चाहेंगे. रियान पराग, ध्रुव जुरेल जैसे युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है.
  • इंग्लैंड दौरे से बाहर रहे श्रेयस अय्यर को वनडे टीम में मौका मिल सकता है, जहां वह वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की करने की कोशिश करेंगे.
  • बल्लेबाज़ी में शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या, जडेजा और अक्षर पटेल जबकि गेंदबाज़ी में बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह जैसे नामों पर विचार किया जा रहा है.

Australia के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट के बीच भारत को मिला नया कप्तान, 21 से शुरू ऑस्ट्रेलिया दौरे पर संभालेगा टीम इंडिया की कमान

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है. CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.

Tagged:

team india Rohit Sharma shreyas iyer hardik pandya ind vs aus Riyan Parag australia vs india
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर