रोहित (कप्तान), शुभमन (उप-कप्तान), रियान पराग, कोहली, हार्दिक... 11 से न्यूजीलैंड ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने

Published - 05 Aug 2025, 03:14 PM | Updated - 05 Aug 2025, 11:35 PM

New Zealand

India vs New Zealand: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का रोमांचक समापन हो चुका है। शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट जीतकर सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया। अब भारतीय टीम सीमित ओवरों के क्रिकेट में वापसी करने जा रही है।

अगले महीने से एशिया कप 2025 की शुरुआत होगी, जिसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज़ खेलेगा। उससे पहले न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज़ को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा भी खेलते नजर आ सकते हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैच खेलेगी टीम

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने से कई अहम सीमित ओवर की श्रृंखलाएं खेलने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ के बाद टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध तीन टी20 और पांच वनडे मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद 2026 की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला निर्धारित है। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी के लिहाज से ये तीनों एकदिवसीय मुकाबले के लिए टीम के लिए बेहद जरूरी है।

लिहाजा, तीन मैचों की यह सीरीज़ टीम मैनेजमेंट को संयोजन परखने और संतुलन बनाने का सुनहरा अवसर देगी। ऐसे में चयनकर्ताओं की कोशिश होगी कि एक मजबूत और संतुलित टीम उतारी जाए, जिसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ उभरते सितारों को भी जगह मिले। वहीं, दावा किया जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली भी भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का हिस्सा बनाया जा सकता है।

New Zealand के खिलाफ रोहित शर्मा होंगे कप्तान!

भारतीय चयनकर्ता आगामी न्यूज़ीलैंड वनडे सीरीज़ (India vs New Zealand) के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा को एक बार फिर टीम की कमान सौंप सकते हैं। मौजूदा समय में उन्हें आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2025 के लिए कप्तानी का सबसे मजबूत उम्मीदवार माना जा रहा है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट आगामी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले उनकी नेतृत्व क्षमता को एक बार फिर आज़माना चाहेगा।

साल 2025 की शुरुआत में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने अपनी दूसरी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। उस अभियान में शुभमन गिल ने उपकप्तान की भूमिका निभाई थी। लिहाज़ा, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज़ में भी उन्हें डिप्टी कप्तेन की ज़िम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इन दोनों खिलाड़ियों के कंधोर पर भारत को कीवी टीम के खियाफ़ चैंपियन बनाने का भार होगा।

India vs New Zealand: इन खिलाड़ियों का हो सकता है चयन

भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (India vs New Zealand) का हिस्सा हो सकती हैं। इस घरेलू श्रृंखला में वह टीम के बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ होंगे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर और रियान पराग को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिलने की संभावना है।

ऋषभ पंत और केएल राहुल टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज होंगे। ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल का चयन हो सकता है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती को गेंदबाजी विभाग में शामिल किया जा सकता है।

New Zealand वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल (उपकप्तान) , श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवर्ती

India vs New Zealand वनडे सीरीज का शेड्यूल

दिनांकदिनमैच विवरणस्थानसमय (GMT)स्थानीय समय (IST)
11 जनवरी 2026रविवारIND vs NZ, 1st ODIबीसीए स्टेडियम, वडोदरा08:00 AM01:30 PM
14 जनवरी 2026बुधवारIND vs NZ, 2nd ODIनिरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट08:00 AM01:30 PM
18 जनवरी 2026रविवारIND vs NZ, 3rd ODIहोलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर08:00 AM01:30 PM

शुभमन (कप्तान), अभिषेक, सूर्या, पंत, हार्दिक, संजू... इंग्लैंड के साथ T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया आई सामने

डिसक्लेमर: यह लेख संभावित चयन और अटकलों पर आधारित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) द्वारा न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए आधिकारिक टीम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। इसमें उल्लिखित खिलाड़ी, कप्तान या टीम संयोजन केवल मीडिया रिपोर्ट्स, क्रिकेट विशेषज्ञों और चयन समीक्षाओं पर आधारित अनुमान हैं। जब तक बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती, तब तक इस जानकारी को अंतिम या सुनिश्चित न माना जाए।

Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर