रोहित (कप्तान), कोहली, श्रेयस, संजू, हार्दिक, कुलदीप... इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया आई सामने
Published - 05 Aug 2025, 01:11 PM | Updated - 05 Aug 2025, 11:35 PM

Table of Contents
Team India: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंत 2-2 की बराबरी के साथ हो चुका है। श्रृंखला में खेले गए सभी पांच मुकाबले रोमांच और उत्साह से भरे रहे और सभी मुकाबलों का परिणाम पांचवें दिन निकलकर आया है। हालांकि, भारत ने श्रृंखला की शुरुआत हार के साथ की थी, लेकिन शुभमन एंड कंपनी ने तेंदुलकर-एडरसन ट्रॉफी 2025 में धमाकेदार वापसी की और अंग्रेजों को एक-एक मैच में कड़ी चुनौती पेश की।
अब टेस्ट सीरीज के बाद भारत का लक्ष्य वनडे सीरीज में इंग्लैंड को पटखनी देने का होगा, जिसके लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) सामने आ चुकी है। इस दौरे के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया है तो संजू सैमसन (Sanju Samson) की दो साल बाद वापसी होती नजर आ रही है।
रोहित शर्मा होंगे कप्तान!
इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज से पहले नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप से रिटायरमेंट लेकर सभी को हैरान कर दिया था। हिटमैन का यह निर्णय उस समय सामने आया, जब इंग्लैंड दौरा शुरू होने में सिर्फ एक महीने का समय शेष था।
हालांकि, रोहित अब इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर कप्तान वापसी कर सकते हैं तो उनसे इस सीरीज में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बता दें कि, रोहित शर्मा आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की कप्तानी करते नजर आए थे, जिसमें भारत विजयी रहा था। अब टीम और कप्तान का लक्ष्य इंग्लैंड में वनडे सीरीज जीतना है।
संजू सैमसन को मिला वापसी का मौका!
भारतीय टीम (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है। संजू ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था, लेकिन उसके बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।
हालांकि, संजू के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए उनकी वापसी एकदिवसीय टीम इंडिया (Team India) में वापसी हो सकती है, जबकि इंग्लैंड में संजू सैमसन बल्ले से अलग ही कोहराम मचा सकते हैं।
कब होगी वनडे सीरीज की शुरुआत?
भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 14 जुलाई 2026 को बर्मिंघम मुकाबले से होगी। इसके बाद एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला 16 जुलाई को सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा मैच 19 जुलाई को क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में आयोजित होगा।
टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड दोनों ही इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगे तो आगामी वनडे विश्व कप 2027 को लेकर भी यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, क्योंकि इसी सीरीज के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप की रणनीति को तैयार किया जाएगा। हालांकि, इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के अलावा पांच टी20 मैचों की सीरीज का आयोजन भी किया जाएगा।
इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के लिए संभावित Team India
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा
IND vs ENG वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल:
मैच | तारीख | स्थान |
पहला वनडे | 14 जुलाई, 2026 | एजबेस्टन, बर्मिंघम |
दूसरा वनडे | 16 जुलाई, 2026 | सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ |
तीसरा वनडे | 19 जुलाई, 2026 | लॉर्ड्स, लंदन |
बांग्लादेश दौरे के लिए हुआ शेड्यूल का ऐलान, जानें कब और कहां खेले जाएंगे ये 3 T20I मुकाबले
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर