अगर रोहित शर्मा बने भारतीय कप्तान तो टीम के प्लेइंग XI में खेल सकते हैं मुंबई इंडियंस के 7 खिलाड़ी

author-image
Abhishek Srivastava
New Update
rohit and virat

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli), भारतीय क्रिकेट के वो दो नाम हैं जिनका डंका पूरी दुनिया में बजता है. बड़े से बड़ा गेंदबाज इन दोनों खिलाड़ियों को गेंद फेंकने से बचता है. दोनों ही खिलाड़ियों ने क्रिकेट के तीनो प्रारूपों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. सिर्फ इतना ही नहीं कप्तानी करने के मामले में भी इन दोनों खिलाड़ियों का कोई जोड़ नहीं है.

कोहली अपनी कप्तानी में तो वैसे ही बहुत से रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं, वहीं आईपीएल के साथ ही विराट की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान बखूबी सम्भालने वाले रोहित शर्मा भी बेजोड़ हैं. ऐसे में कई बार प्रशंसकों के साथ ही एक्सपर्ट्स ने भी सुझाव दिए हैं कि रोहित शर्मा को फुल टाइम कप्तान बना दिया जाए. पूर्व चीफ सेलेक्टर किरण मोरे ने भी इस बात के संकेत दे दिए हैं कि जल्द ही टीम इंडिया में दो कप्तान हो सकते हैं.

Rohit Sharma सम्भाल सकते हैं सीमित ओवरों की कमान

rohit sharma

पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने हाल में ही इस बात के संकेत दिए थे कि टीम इंडिया की टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली और सीमित ओवर की टीम की कमान Rohit Sharma को दी जा सकती है. अब अगर ऐसा होता है तो बहुत ही गजब का संयोग यह होगा कि भारतीय टीम भी बिलकुल आईपीएल की एक फ्रेंचाइजी टीम की तरह नजर आ सकती है. जी हां हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस की. मुंबई के सात खिलाड़ी इस वक्त भारतीय टीम के लिए अपनी सेवा प्रदान कर रहे हैं. बस फर्क इतना है कि रोहित के हाथों में कमान नहीं है. जल्द ही यह कमी भी पूरी हो जाएगी.

टीम इंडिया में खेलेंगे मुंबई इंडियंस के सात खिलाड़ी

mumbai indians

Rohit Sharma को भारतीय टीम की कमान सौंपे जाने के बाद मुंबई इंडियंस के सात खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा बन जाएंगे. जिसमें रोहित शर्मा के साथ ही अपनी पहली अंतरराष्ट्रीय पारी में अर्धशतक लगाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम के भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव के साथ ही आलराउंडर पांड्या भाई क्रुनाल और हार्दिक भी टीम इंडिया की जान बन चुके हैं. जसप्रीत बुमराह तो पहले से ही तेज गेंदबाजी की धुरी हैं. साथ ही राहुल चाहर भी टी20 में तीन विकेट लेकर अपनी दावेदारी पेश कर चुके हैं.

रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम किरण मोरे