रोहित शर्मा ने कप्तानी से लिया संन्यास! 3 महीने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट से हुए बाहर
Published - 16 Jun 2023, 09:43 AM

Table of Contents
Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के सितारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं. न ही उनका बल्ला रन उगल रहा है और न हीं उनकी कप्तानी कोई करिश्मा कर पा रही है. परिणाम ये है कि टीम इंडिया लगातार बड़े टूर्नामेंट में निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है.
इसका ताजा उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के साथ हुआ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल है जिसमें भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी पर सवाल उठने शुरु हो गए हैं. इसी बीच रोहित शर्मा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है.
रोहित शर्मा ने लिया बड़ा फैसला
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली करारी हार से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी दुखी हैं और खबरों के मुताबिक उन्होंने एक बड़ा फैसला लिया है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के मुताबिक भारतीय कप्तान ने क्रिकेट से तीन महीने तक ब्रेक लेने का फैसला लिया है. हालांकि रोहित शर्मा की तरफ से आधिकारिक सूचना नहीं आई है इसलिए हम उनके क्रिकेट से ब्रेक लेने की खबर की पुष्टी तो नहीं कर सकते लेकिन खबरें चल रही हैं, इस बात में सच्चाई जरुर है. अगर ऐसा होता है भारतीय कप्तान के फैंस के लिए बड़ा झटका होगा.
क्यों ब्रेक ले सकते हैं रोहित शर्मा?
सवाल ये है कि अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 3 महीने के लंबे ब्रेक का फैसला लेंगे भी तो क्यों, आखिरी इतने लंबे ब्रेक की जरुरत क्यों है. इसका जवाब है कि रोहित शर्मा को निश्चित रुप से ब्रेक जरुरत है. इसकी वजह है उनकी फिटनेस और फॉर्म. इस भारतीय दिग्गज की फिटनेस और फॉर्म दोनों ही खराब है. 3 महीने का वक्त किसी भी व्यक्ति के लिए फिटनेस को पाने का पुरानी फॉर्म में वापस आने के लिए काफी होता है. एक्पसर्टस भी सलाह देते हैं कि 3 महीना शारीरिक बदलाव के लिए जरुरी है. संभव है कप्तान किसी ट्रेनर की सलाह पर ये फैसला लेने वाले हों.
कब होगी वापसी?
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर वाकई क्रिकेट से ब्रेक लेने का ऐलान करते हैं तो फिर उनकी वापसी एशिया कप 2023 के दौरान होगी. बीसीसीआई निश्चित रुप से एशिया कप में उनके बीना नहीं उतरेगी और वे भी बतौर कप्तान एशिया के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट को जीतना चाहेंगे. इसलिए वे एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस और फॉर्म पाने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें- धोनी को एशिया कप में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, पाकिस्तान के खिलाफ लेंगे अपना 6 साल पुराना बदला