Rohit Sharma can ruin the career of his own friend Ishan Kishan

Rohit Sharma: भारतीय टीम के लिए साल 2024 काफी उछल-पुथल वाला रहने वाला है. इस साल टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. वनडे विश्व कप हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर भी काफी दवाब होगा. ऐसे में कप्तान कई खिलाड़ियों पर अपनी खुन्नस निकाल सकते हैं. उसका जीता जागता उदाहरण उनका चहेता दोस्त है. हिटमैन की कप्तानी में इस युवा खिलाड़ी करियर भरी जवानी में खत्म होने की कगार पर आ खड़ा हुआ है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में…

Rohit Sharma की कप्तानी में इस प्लेयर का करियर हुआ बर्बाद

नए साल के साथ ही रोहित शर्मा ने बदले अपने तेवर, दोस्त का ही करियर खत्म करने की खाई कसम!

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बाए हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) बेंच गर्म करते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल ईशान को स्क्वाड में शामिल किया जा रहा है. लेकिन कप्तान उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं कर पा रहे हैं. इसका क्या कारण है हो सकता है यह को भारतीय कप्तान ही बेहतर बता सकते हैं. साउथ अफ्रीका दौरे पर खेली जाने वाली 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से ईशान किशन को अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. एशिया कप में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला.

विश्व कप में गिल की वापसी के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ईशान को 3 मैच खिलाकर बाहर निकाल दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज भी ईशान पूरी नहीं खेल सकें. बार बार नजरअंदाज  करने बाद, मानों ऐसा लग रहा है कि किशन को जानबूझकर किसी साजिश के तहत बाहर किया जा रहा हो. बता दें कि साल 2023 खत्म हो चुका है. बीतें साल ईशान किशन को टी20 में सिर्फ 8 मैच और वनडे प्रारुप में केवल 17 मुकाबले खेलने का ही मौका मिला.

टैलेंट की नहीं है कोई कमी

नए साल के साथ ही रोहित शर्मा ने बदले अपने तेवर, दोस्त का ही करियर खत्म करने की खाई कसम!

ईशान किशन टीम इंडिया के सबसे उबरते हुए खिलाड़ियों में एक है. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज में टैलेंट कूट-कूटकर भर हुआ है, लेकिन टीम मैनेजमेंट सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. कभी ओपनिंग करने भेज दिया जाता है तो कभी मीडिल ऑर्डर या फिनिशर का रोल दें दिया जाता है. ऐसे में यह खिलाड़ी कंसिस्टेंसी अपना बेस्ट नहीं दें पा रहा है. बता दें कि ईशान वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट में आते हैं. उन्होंने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ 131 गेंदों में 210 रन की पारी खेली थी.

यह भी पढ़ेंश्रीलंका दौरे को मजाक समझकर BCCI ने चुनी सबसे घटिया 16 सदस्यीय टीम इंडिया, 6 मैच खेलने वाले को सौंपी टी20 की कमान!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...