रोहित शर्मा जल्द छोड़ने जा रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी, इस दिन करेंगे आधिकारिक ऐलान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma जल्द छोड़ने जा रहे हैं टीम इंडिया की कप्तानी, इस दिन करेंगे आधिकारिक ऐलान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया का नेतृत्व बेहतरीन तरीके से करते हुए विश्व कप फाइनल में पहुँचाया. टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतते हुई फाइनल में पहुँची थी लेकिन एक खराब दिन ने टीम इंडिया के विश्व कप जीतने का सपना तोड़ दिया. फाइनल में मिली हार का गम टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ कप्तान रोहित के चेहरे पर भी दिखा. फाइनल में हार के बाद कप्तान को लेकर एक अलग बहस शुरु हो गई है.

Rohit Sharma चर्चा में क्यों हैं?

Rohit Sharma Rohit Sharma

विश्व कप 2023 के दौरान अपनी तूफानी बल्लेबाजी और करिश्माई कप्तानी को लेकर चर्चा में रहे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप के बाद भी चर्चा में हैं. अब चर्चा रोहित के संन्यास को लेकर है. दरअसल, रोहित शर्मा 36 साल के हो चुके हैं. पिछले एक साल से उन्होंने टी 20 नहीं खेला जबकि अगला वनडे विश्व कप 2027 में होना है तब तक वे 40 साल के हो जाएंगे और उस उम्र तक खेलना शायद उनके लिए संभव नहीं होगा. कप्तान टेस्ट फॉर्मेट के लिए भी ज्यादा उत्साहित नहीं रहते हैं. ऐसे में ये सवाल उठना लाजमी है कि उनका अंतराष्ट्रीय करियर कब तक चलेगा.

2025 तक खेल सकते हैं रोहित

Rohit Sharma Rohit Sharma

विश्व कप 2023 की समाप्ती के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास को लेकर कोई संकेत नहीं दिए हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कप्तान अगले कुछ साल और क्रिकेट खेलने के मूड में हैं. उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस को देखते हुए उन्हें कोई संन्यास की सलाह भी नहीं दे सकता है. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद रोहित सभी तरह की क्रिकेट से एक साथ संन्यास ले सकते हैं.

रोहित का अंतराष्ट्रीय करियर

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वाइट बॉल क्रिकेट के बड़े खिलाड़ियों में से एक हैं और मौजूदा दौर के श्रेष्ठ ओपनर्स में से एक हैं. ये उनका प्रदर्शन और आंकड़ा स्पष्ट करता है. 2007 में वनडे और टी 20 करियर का आगाज करने वाले रोहित ने टेस्ट करियर का आगाज 2013 में किया था लेकिन टेस्ट फॉर्मेट में उन्हें उतने मौके नहीं मिले हैं. करियर में अबतक 52 टेस्ट में 10 शतक जड़ते हुए 3677, 262 वनडे में 31 शतक जड़ते हुए 10,709 रन और रिकॉर्ड 148 टी 20 में 4 शतक जड़ते हुए 3853 रन उनके नाम दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें- IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ा राजस्थान रॉयल्स का ये खतरनाक बल्लेबाज, जड़ता है छक्के पर छक्के 

ये भी पढ़ें- कुलदीप यादव की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य

team india Rohit Sharma indian cricket team