Rohit Sharma: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का अगला लक्ष्य टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतना है और 2013 के बाद भारत को पहली आईसीसी ट्रॉफी दिलानी है. विश्व कप के लिए रोहित (Rohit Sharma) का पहला लक्ष्य उन खिलाड़ियों का चयन है जो भारत को विश्व चैंपियन बना सकें. भारतीय टीम का चयन आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर है. अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जब टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान होगा तो आईपीएल में खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी मायने रखेगा. कप्तान रोहित की नजर भी खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रहेगी. संभवत: यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की टी 20 विश्व कप से छुट्टी हो सकती है.
Rohit Sharma कर सकते हैं जायसवाल की छुट्टी
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी के साथ ही सलामी बल्लेबाज भी होंगे. लेकिन उनके जोड़ीदार के रुप में कौन होगा ये बड़ा सवाल है.
- लंबे समय से रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल टी 20 फॉर्मेट में ओपनिंग कर रहे हैं और माना जा रहा था कि टी 20 विश्व कप में भी वे ही रोहित के जोड़ीदार होंगे लेकिन आईपीएल 2024 में यशस्वी का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरुप नहीं रहा है.
- उनका बल्ला शांत रहा है. आरआर के लिए 3 मैचों में ये खिलाड़ी महज 39 रन बना सका है. अगर उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा तो रोहित शर्मा शायद ही उन्हें टी 20 विश्व कप में मौका दें.
ये भी पढ़ें- आईपीएल 2024 में लगातार हरने के बाद अब भी मुंबई इंडियंस जाएगी प्लेऑफ, हो गयी बड़ी भविष्यवाणी
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- यशस्वी जायसवाल के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) टी 20 में सलामी बल्लेबाजी करते थे.
- लेकिन जायसवाल ने एंट्री के साथ ही गिल की टी 20 फॉर्मेट में जगह ले ली.
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी के बाद वे ही टी 20 में रोहित के साथ ओपनिंग करते हैं. शुभमन गिल को टीम से बाहर रहना पड़ता है या 3 नंबर पर आते हैं.
- आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर गिल टी 20 विश्व कप में जायसवाल पर भारी पड़ सकते हैं. जायसवाल का पत्ता कट सकता है वहीं रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए गिल नजर आ सकते हैं.
पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहतरीन पारी
- जैसा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया का चयन आईपीएल में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर होगा.
- गिल आईपीएल का लाभ उठा रहे हैं. जायसवाल जहां खामोश हैं वहीं गिल के बल्ले से रन बना रहे हैं.
- पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 गेंदों में नाबाद 89 रन की पारी खेल गिल ने अपना मजबूत दावा विश्व कप के लिए पेश कर दिया है और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.
- बता दें कि गिल सीजन के 4 मैचौं में 164 रन बना चुके हैं.
ये भी पढ़ें- पंजाब के खिलाफ शुभमन गिल ने खेल डाली तूफ़ानी पारी तो खुशी से झूम उठे फैंस, सोशल मीडिया पर जमकर लुटाया प्यार