Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में शानदार प्रदर्शन रहा है. टीम ने अपने सभी 8 मैच जीत लिए हैं और अंक तालिका में टॉप पर है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अबतक सभी बड़ी टीमों को बड़े अंतर से हरा चुकी है. टीम के इस सुनहरे और यादगार सफर में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बड़ा योगदान रहा है. रोहित ने बतौर कप्तान और सलामी बल्लेबाज एक बड़ा अंतर पैदा किया है जिसका फायदा टीम इंडिया को मिला है. भारत का आखिरी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड के साथ है. इस मैच में टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
रोहित शर्मा रह सकते हैं बाहर
भारतीय टीम विश्व कप 2023 का अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु में खेलेगी. नीदरलैंड एक छोटी टीम है. इस मैच के बाद सीधे भारत को 15 नवंबर को सेमीफाइनल खेलना है. सेमीफाइनल में भारत के सामने न्यूजीलैंड या पाकिस्तान हो सकती है. बड़े मैच के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह फिट रहे और उर्जावान रहे इसके लिए वे नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से हट सकते हैं.
इन खिलाड़ियों को भी दिया जा सकता है आराम
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के अलावा नीदरलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है. इन 4 खिलाड़ियों की जगह टीम में ईशान किशन, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया जा सकता है. आर अश्विन टूर्नामेंट का पहला मैच खेले थे जबकि ईशान 2 और शार्दुल 3 मैच खेल चुके हैं. अगर कृष्णा को मौका मिलता है तो ये उनका पहला विश्व कप मैच होगा.
केएल राहुल हो सकते हैं कप्तान
अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नीदरलैंड के खिलाफ मैच से बाहर रहने का फैसला करते हैं तो फिर टीम के उपकप्तान केएल राहुल कप्तान हो सकते हैं. टूर्नामेंट में अच्छे टच में दिख रहे राहुल को भारतीय टीम की कप्तानी का अनुभव है. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ हुए 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले 2 मैच में वे कप्तान थे और दोनों मैचों में भारत को जीत मिली थी.