Rohit Sharma: टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत जून में होत सकती है. मगर इससे पहले कप्तानी को लेकर काफी घमासान मचा हुआ है कि आखिरकार कप्तान कौन होगा? मीडिया में खबरें है कि बीसीसीआई अधिकारी नियमति कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को राजी करने में लगे हुए हैं कि वह टी-20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया का नेतृत्व करें.
मगर उनका अभी तक कोई रिस्पॉन्स सामने नहीं आया है. जबकि दूसरी ओर व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम की कमान संभाल रहे हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नाम का सुझाव भी आगे चल रहा है. मगर हम अपनी इस रिपोर्ट में अंदर का जानकारी आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं. आखिरकार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही क्यों 100 फीसद कप्तानी सौंपी जा सकती है?
Rohit Sharma को इस वजह से सौंपी जाएगी कप्तानी
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के नियमति कप्तान है. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को कई बड़े टूर्नामेंट अंत पहुंचाने का काम किया. हालांकि दुर्भाग्यपूर्ण उन्हें फाइनल जैसे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हो. वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी का सबको मुरीद बना लिया.उन्होंने 10 में 10 मैच जीतकर कमाल कर दिया था. हालांकि 11वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर हिटमैन सहित तमान भारतीयों का दिल तोड़ दिया था.
इससे पहले इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ने WTC के फाइनल में करारी शिकस्त दी थी. हालांकि इन हारों को पॉजिटिव तरीके से लिया जा सकता है. जहां कोई टीम नहीं पहुंच सकीं. वहां रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी से भारत को वहां लाकर खड़ा कर दिया और फाइनल मुकाबला खेला.
वहीं अगले साल खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में बीसीसीआई अधिकारियों की पूरी कोशिश है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ही टीम की कमान संभालें. क्योंकि उनकी कप्तानी का अभी ट्रैक रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है. ऐसा हो भी सकता है कि क्योंकि टी20 में टीम इंडिया के नेतृत्व करने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल है. रोहित के अवाला आलाकमान किसी ओर खिलाड़ी के साथ नहीं जाना चाहेंगे.
Hardik Pandya का विश्व कप में हो गए थे चोटिल
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में एक है. उन्होंने कई मौके पर व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया की कमान संभाली है. उन्होंने अपने नेतृत्व में गुजरात को आईपीएल के पहले सीजन में चैंपियन बना दिया था.
मगर विश्व कप में उनका भारतीय टीम के लिए कप्तानी करने का सपना पूरा नहीं हो सकता है. उसकी वजह उनकी इंजरी है. क्योंकि वह वनडे विश्व कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ चोटिव हो गए थे.
जिसकी वजह से पैर के लिंगामेंट में फैक्चर हो गया था. खबरें है कि उनकी मैदान पर एंट्री अप्रैल यानी आपीएल में होगी. ऐसे में बार-बार चोटिल हो जाने इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई बतौर कप्तान भरोसा करने से कतरा रही है जिसके चलते रोहित शर्मा टी20 विश्वकप 2024 में कप्तानी करने के सबसे दावेदार बन जाते हैं.