Rohit Sharma: टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 रनों पर 4 अफ्रीकन बल्लेबाजों पवेलियन लौटा दिया. जिसके यहां से साउथ अफ्रीका जीत पाना मुश्किल है.
जबकि ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में भारत से भिड़ने का दांवा ठोक दिया. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस टीम के खिलाफ अपने खोटे सिक्के का इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम खौफ खाती है. यह खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हार में बड़ा किरदार अदा कर सकता है. आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं उस प्लेयर के बारे में...
Rohit Sharma की जीत ताबी बनेगा यह खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका हराने में सफल हो जाती है. उनका सामना विश्व कप के फाइनल में भारतीय टीम से होगा. दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया बड़े मैचों को जीतने महारथ हासिल है. यू हीं नहीं ऑस्ट्रेलिया ने ICC की 5 बार ट्रॉफियां जीती.
लेकिन इस बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से चौकन्ने है. वह सामने वाली टीम के खिलाफ पूरा होम वर्क करके आते हैं. हिटमैन ने हाल ही में इस टीम के साथ WTC का फाइनल खेला था. इसलिए वह भली भाती कंगारुओं की कमजोरियां जानते हैं.
वहीं रोहित ने इस टूर्नामेंट मैच विनर और तुरुप के इक्के को कम ही मौको पर प्लेइंग-11 में शामिल किया. वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को मौका दें सकते हैं. जिससे कंगारु बल्लेबाज काफी खौफ खाते हैं. उनकी फिरकी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को नाचते हुए देखा गया हैं.
Ravichandran Ashwin बन सकते हैं ऑस्ट्रेलिया का काल
अक्षर पटेल के चोटिल हो जाने के बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का 21 महीने के बाद वनडे टीम में शामिल होने का मौका मिला. उनकी सीधा विश्व कप में एंट्री हुई. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनका कम ही मौके पर इस्तेमाल किया है.
अश्विन ने इस विश्व कप में एक ही मुकाबला खेला है. वो भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में. इस मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी 10 ओवरों में मात्र 10 रन दिए और कैमरून ग्रीन का एक विकेट भी हासिल किया. अगर फाइनल मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाता है. तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपने जान में फंसाने के लिए अश्विन को प्लेइंग -11 में शामिल कर सकते हैं.
बता दें कि अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. कंगारु बल्लेबाज अश्विन से खौफ खाते हैं. उन्होंने वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 18 मैच खेले हैं. जिसमें 5.56 की अच्छी औसत से 21 चटकाए हैं. जबकि जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई थी. जिसमें अश्विन ने धातक गेंदबाजी करते हुए 25 विकेट अपने नाम किए थे. इन आकंड़ो देखने बाद कहा जा सकता हैं कि अश्विन फाइनल में कंगारुओं की हार काल बन सकते हैं.
यह भी पढ़े: शाहीन अफरीदी ने T20 का कप्तान बनते ही बाबर आजम को दी धमकी, सोशल मीडिया पर दी नसीहत