Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 में अपने दोनों शुरुआती मैच बड़े अंतर से जीत चुकी है. पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से तो दूसरे मैच में अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया था. टीम इंडिया का तीसरा मैच पाकिस्तान (IND vs PAK)से है जो बेहद महत्वपूर्ण है और इस करोड़ों फैंस की नजर है. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी को मिल सकता है मौका
पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में एक कड़ा मुकाबला होने वाला है. इसलिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी मजबूत प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे. उनका फोकस सिर्फ बल्लेबाजी पर नहीं बल्कि गेंदबाजी पर भी होगा और इसी वजह से इस बड़े मैच में वे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को मौका दे सकते हैं जो पिछले दो मुकाबलों से प्लेइंग XI से बाहर रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया को किया था धराशाई
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) बेशक ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI से बाहर रहे लेकिन उनकी फॉर्म पर कोई भी संशय नहीं है. विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ हुई वनडे सीरीज के पहले मैच में 5 विकेट लेकर शमी ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को धराशाई कर दिया था और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. इसलिए अपने इस घातक हथियार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये तेज गेंदबाज होगा बाहर
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ जहां भारत के सभी गेंदबाजों ने प्रभावित किया और विकेट निकाले वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) प्रभावहीन नजर आए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें 1 विकेट मिला था लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ को वे काफी महंगे रहे और कोई विकेट भी नहीं ले सके. अफगान टीम के खिलाफ सिराज ने बिना कोई विकेट लिए 9 ओवर में 76 रन लुटाए थे. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग XI से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें बाहर कर सकते हैं.