अपने चहेतों के लिए रोहित शर्मा चढ़ाएंगे इन 2 खिलाड़ियों की बलि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से कटेगा पत्ता

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
अपने चहेतों के लिए Rohit Sharma चढ़ाएंगे इन 2 खिलाड़ियों की बलि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से कटेगा पत्ता

रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) की अगुवाई में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। चेन्नई के मैदान पर इस श्रृंखला का आगाज होगा। इसके लिए भारतीय फैंस का उत्साह बिल्कुल चरम पर होगा। लगभग 45 दिनों के ब्रेक के बाद भारतीय टीम इंटरनेशल क्रिकेट में वापसी करेगी।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन भारतीय चयनकर्ताओं के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए दो धुरंधर बल्लेबाजों को नजरअंदाज कर सकते हैं।

Rohit Sharma ने इन 2 धुरंधरों को किया अनदेखा!

  • भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली दो मैच की टेस्ट सीरीज कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच गौतम गंभीर के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाली है।
  • इसके लिए टीम का चयन करना चयनकर्ताओं के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाला है। क्योंकि IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए लगभग सभी खिलाड़ी उपलब्ध रहेंगे।
  • ऐसे में चयनकर्ताओं के लिए यह तय करना मुश्किल होगा कि किस खिलाड़ी को टीम में मौका दिया जाए और किसे बाहर किया जाए। हालांकि, इस बीच पूर्व खिलाड़ी के बयान ने सनसनी मचा दी है।

इन दो युवा बल्लेबाजों का कटेगा टीम से पत्ता

  • दरअसल, हाल ही में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने दावा किया है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) केएल राहुल और ऋषभ पंत को मौका देने के लिए सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को अनदेखा कर सकते हैं.
  • इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से फैंस को काफी प्रभावित किया है। लेकिन केएल राहुल और ऋषभ पंत की वजह से इन्हें टीम में जगह के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
  • ध्रुव जुरेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज के जरिए डेब्यू किया था। अंग्रेजी गेंदबाजों की धुनाई कर उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया।

Rohit Sharma का बन सकते थे सबसे बड़ा हथियार

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में IND vs ENG टेस्ट सीरीज के तीन मैच खेलते हुए ध्रुव जुरेल ने 63.33 के औसत से 190 रन बनाए थे। पांच कैच और दो स्टम्प आउट कर उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग की काबिलियत भी साबित की।
  • ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वह IND vs BAN टेस्ट सीरीज में हिटमैन की सबसे बड़ी ताकत बन सकते हैं। दूसरी ओर, सरफराज खान ने भी इंग्लैंड के खिलाफ ही डेब्यू किया।
  • महज तीन मैच में 68 की औसत से 200 रन जड़कर उन्होंने भारतीय दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इस दौरान उनके बल्ले से कई शानदार शॉट्स देखने को मिले। इस प्रदर्शन के बावजूद ध्रुव जुरेल और सरफराज खान के लिए IND vs BAN टेस्ट सीरीज में जगह बनाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में भी पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह, तो देश छोड़ने का बनाया मन! अब इस कमजोर टीम से खेलेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट

यह भी पढ़ें: जय शाह की आंखों का तारा बना ये खिलाड़ी, फ्लॉप प्रदर्शन के बावजूद भी मिली दिलीप ट्रॉफी में इस टीम की कप्तानी

Rohit Sharma indian cricket team kl rahul sarfraz khan rishabh pant IND vs BAN Dhruv Jurel