इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में भारत के ब्रेडमैन की होगी एंट्री, रोहित शर्मा न चाहकर भी करेंगे प्लेइंग XI में शामिल

Published - 02 Feb 2024, 11:30 AM

Rohit Sharma

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट को गंवाने के बाद भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा का लक्ष्य दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बराबरी करना है. लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ साथ एक बार फिर से शुभमन गिल (Shubman Gill) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी फ्लॉप रहे हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी दूसरी पारी में भी नहीं रन बना पाते तो फिर तीसरे टेस्ट से इनका बाहर होना तय है और इनकी जगह एक ऐसे बल्लेबाज की टीम में एंट्री हो सकती है जिसे भारत का ब्रेडमैन भी कहा जाता है.

Rohit Sharma इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका

Sarfaraz KHan (2)
Sarfaraz Khan

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पिछले 10 से अधिक टेस्ट पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. उनकी असफलता टीम इंडिया पर लगातार भारी पड़ रही है. विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में गिल 34 और श्रेयस अय्यर 27 रन बनाकर आउट हो गए. अगर दूसरी पारी में भी इन दोनों बल्लेबाजों के बल्ले से बड़े स्कोर नहीं आए तो फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दोनों में किसी एक की जगह सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका दे सकते हैं.

सरफराज खान ने अपने प्रथम श्रेणी की पहली 50 पारियों में 80 के उपर की औसत से रन बनाए थे. घरेलू क्रिकेट में इससे बेहतर औसत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन (95.14) का रहा है. इसी वजह से सरफराज को भारतीय क्रिकेट ब्रेडमैन भी कहा गया था.

राहुल की जगह मिला मौका

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

कई वर्षों से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिल रही थी. इसके लिए बीसीसीआई की आलोचना भी हो रही थी. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सरफराज को पहली बार टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल किया गया है. हालांकि उन्हें दूसरे मैच की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आलोचना भी हुई.

करियर पर एक नजर

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) घरेलू क्रिकेट के दमदार नामों में से एक हैं. सरफराज का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है. 45 मैचों 66 पारियों में 69.85 की बेहतरीन औसत से उन्होंने 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाते हुए 3912 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 301 रन है.

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में मौका मिलते ही इस खिलाड़ी की खुली पोल, इंग्लैंड की कमजोर टीम के सामने हुआ ढे़र, अब कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस