World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. ये मैच चेन्नई मे खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज कर विश्व कप के सफर की शानदार शुरुआत के लिए टीम इंडिया कड़ी मेहनत कर रही है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI कैसी होगी इसको लेकर कयास लग रहे हैं. सबसे ज्यादा सस्पेंस एक खिलाड़ी पर है. आईए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं और प्लेइंग XI में उसकी कितनी संभावना है इसे भी देखते हैं.
आर अश्विन पर सस्पेंस
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में आर अश्विन (R Ashwin) होंगे या नहीं इस पर तमाम तरह के कयास लगाए रहे हैं. सोशल मीडिया पर अश्विन के फैंस जहां उन्हें प्लेइंग XI में शामिल मान रहे हैं वहीं एक धड़ा ऐसा भी है जो उन्हें प्लेइंग XI से बाहर बता रहा है. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा क्या सोचते हैं ये बेहद महत्वपूर्ण है.
रोहित दे सकते हैं मौका
रिपोर्टों के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग XI में आर अश्विन (R Ashwin) को मौका दे सकते हैं. इसके पीछे चेन्नई की पिच और उस पर अश्विन के अनुभव को बड़ा कारण बताया जा रहा है. दरअसल, चेन्नई अश्विन का होम ग्राउंड है और उन्होंने बचपन से ही इस पिच पर खेला है और इसके नेचर को भलि भांति समझते हैं. दूसरा ये पिच स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है. आर अश्विन एक बेहतरीन ऑफ स्पिनर हैं और चेन्नई में उनका रिकॉर्ड भी अच्छा रहा है. इसलिए भी रोहित शर्मा उन्हें मौका दे सकते हैं.
Ashwin is likely to play against Australia in the first World Cup match.
pic.twitter.com/uINxgK68su — Johns. (@CricCrazyJohns) October 6, 2023
8 साल बाद मिलेगा मौका
अगर आर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हैं तो फिर विश्व कप में 8 साल बाद वो कोई मैच खेलेंगे. बता दें कि वनडे विश्व कप 2015 में 8 मैचों में 13 विकेट लेने वाले अश्विन को 2019 विश्व कप में टीम इंडिया स्कवॉड में शामिल नहीं किया गया था. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के लिए भी उन्हें आखिरी वक्त पर टीम में शामिल किया गया था. बता दें कि आर अश्विन 115 वनडे में 155 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- अक्षर पटेल का करियर खाने आया ये खतरनाक स्पिनर, 6 गेंदों में पलट देता है बाजी, डेब्यू देने की तैयारी में अगरकर