बांग्लादेश के खिलाफ अपने 2 पुराने साथियों को मौका देंगे रोहित शर्मा! भारत के लिए खेल चुके हैं 188 टेस्ट

author-image
Alsaba Zaya
New Update
बांग्लादेश के खिलाफ अपने 2 पुराने साथियों को मौका देंगे Rohit Sharma! भारत के लिए खेल चुके हैं 188 टेस्ट

Rohit Sharma:  श्रीलंका दौरे से लौटने के बाद भारतीय टीम घरेलू सरज़मीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल के लिहाज़ से ये सीरीज़ भारत के लिए काफी अहम हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा अपने दो पुराने साथी खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी करा सकते हैं. इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन भी शानदार रहा है. इसके अलावा दोनों ने भारते के लिए 188 टेस्ट मैच भी खेला है.

Rohit Sharma देंगे मौका!

  • बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अनुभवी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को मौका दे सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट मैच खेलने का अच्छा खासा अनुभव है.
  • पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच खेला है, जबकि रहाणे ने 85 टेस्ट मैच में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इस लिहाज़ से दोनों खिलाड़ी ने मिलकर भारत के लिए 188 टेस्ट मैच खेला है.
  • हालिया प्रदर्शन भी दोनों खिलाड़ियों का शानदार रहा है. ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ ये खिलाड़ी एक बार फिर से भारतीय टीम की जर्सी में नज़र आ सकते हैं.

इंग्लैंड में किया शानदार प्रदर्शन

  • पुजारा ने भारतीय टीम से दूर होने के बाद घरेलू टूर्नामेंट में खूब रन बनाया है, पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में रनों का अंबार लगाया, बाद में इंग्लैंड में आयोजित हुई काउंटी चैंपियनशिप में कमाल की बल्लेबाज़ी की.
  • उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में दो शतक के अलावा 1 अर्धशतक भी जमाया था. वहीं रहाणे की बात करें तो इंग्लैंड में खेली जा रही वनडे कप में अपने पहले ही मैच में 71 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में इन दो खिलाड़ियों ने अपने दावेदारी को मज़बूत कर लिया है.

1 साल से भारतीय टीम से दूर

  •  पुजारा ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से नज़रअंदाज़ कर दिया गया.
  • वहीं रहाणे ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जुलाई 2023 में खेला था. दोनों 1 साल से भारतीय टीम से दूर हैं.

ये भी पढ़ें: 39 गेंदों में सिमटा T20, यशस्वी-सूर्या ने लगाई छक्के-चौकों की झड़ी, भारत ने 7 विकेटों से श्रीलंका को रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

ajinkya rahane Rohit Sharma cheteshwar pujara IND vs BAN