इस घातक गेंदबाज के फैन हुए रोहित शर्मा, टीम इंडिया में डेब्यू कराने का लिया जिम्मा, बुमराह की लेगा जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
इस घातक गेंदबाज के फैन हुए रोहित शर्मा, टीम इंडिया में डेब्यू कराने का लिया जिम्मा, बुमराह की लेगा जगह

मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान रोहित शर्मा ने गुरुवार को चेन्नई में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पर शानदार जीत दर्ज करने के बाद अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन से काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने जमकर तारीफ भी की. इस मुकाबले में बल्लेबाजों से ज्यादा मुंबई टीम के गेंदबाजों ने प्रभावित किया. जिनकी मेहनत के दम पर आखिरकर एमआई पलटन जीत दर्ज करने में कामयाब रही और सेमीफाइनल का टिकट कटाया. इस मुकाबले में एक ऐसा गेंदबाज भी शामिल रहा जिसके रोहित शर्मा फैन हो गए और उसके टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर बड़ी बात कह दी है.

रोहित शर्मा ने मधवाल के टीम इंडिया में डेब्यू को लेकर बयान दिया

publive-image

रोहित शर्मा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद मैच के बाद की प्रस्तुति में कहा,

'वह (आकाश) अच्छा कर रहा है। पिछले साल वह हमारे डग आउट में बैठकर सपोर्ट बॉलर की भूमिका निभा रहे थे, लेकिन अब जब जोफ्रा आर्चर टीम के लिए उपलब्ध नहीं थे तो उन्हें मौका दिया गया। मुझे पता था कि वह इस जिम्मेदारी को संभाल सकते हैं।'

वहीं उन्होंने आगे कहा,

'कई सालों से मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे युवा खिलाड़ी अपने अच्छे प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. रोहित के इस बयान पर नजर डालें तो पता चलता है कि अगर आकाश अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो आप जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं।'

आकाश मधवाल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला

publive-image

बता दें कि आकाश मधवाल ने अपने पहले ओवर में प्रेरक मांकड़ को आउट किया। इसके बाद उन्होंने आयुष बडोनी और निकोलस पूरन को लगातार गेंदों पर आउट कर खेल का रुख मुंबई की ओर कर दिया। इसके बाद उन्होंने रवि बिश्नोई और मोहसिन के विकेट भी लिए। मधवाल आईपीएल इतिहास में प्लेऑफ में पांच विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। मधवाल को इस दमदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।

आकाश मधवाल ने की अनिल कुंबले की बराबरी

इसके अलावा आपको बता दें कि आकाश मधवाल ने टीम इंडिया के महान स्पिनर अनिल कुंबले की भी बराबरी कर ली है. मधवाल ने 5वां विकेट लेते ही यह उपलब्धि हासिल की। आईपीएल इतिहास में अनिल कुंबले के नाम सबसे किफायती पांच विकेट हॉल रिकॉर्ड है जिसमें उन्होंने 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

Rohit Sharma रोहित शर्मा टीम इंडिया LSG vs MI आईपीएल 2023 Akash Madhwal आकाश मधवाल