Rohit Sharma: विश्व कप 2023 के दौरान स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में चोट लग गई थी. पंड्या इस मैच में गेंदबाज़ी कर रहे थे, इस दौरान वे कुछ रन बचाने के प्रयास में अपने पैर में चोट लगा बैठे थे और तब से वे भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उम्मीद थी कि वे अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली टी-20 मैच में टीम इंडिया में वापसी करेंगे. लेकिन वे अभी तक फिट नहीं हो पाए हैं. हालांकि उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा टीम इंडिया में एक खिलाड़ी को एंट्री दे चुके हैं और इस खिलाड़ी ने भी मौके को सही ढंग से भुनाया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि वे पंड्या की जगह पर आने वाले टूर्नामेंट में इस खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं.
Rohit Sharma ने दिलाई इस खिलाड़ी को एंट्री
दरअसल हार्दिक पंड्या के चोटिल हो जाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने युवा ऑलराउंडर शिवन दुबे की वापसी कराई है. अब ऐसा माना जा रहा है कि रोहित को हार्दिक रिप्लेसमेंट मिल चुका है. दरअसल हाल ही में मुंबई इंडियंस ने रोहित को कप्तानी से हटा दिया है और पंड्या को कप्तान बनाया है, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछले कुछ समय से मनमुटाव बढ़ा है. ऐसे में रोहित ने पंड्या की जगह शिवम दुबे को टीम में लेकर आए हैं. बता दें कि दुबे भी पंड्या की तरह ही ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के अलावा मेडियम पेसर की भूमिका निभाते हैं.
विवाद के बाद शिवम दुबे की क्यों पड़ी ज़रूरत?
शिवम दुबे (Shivam Dube) की वापसी के बाद ऐसा भी कहा जा रहा है कि रोहित को दुबे की ज़रूरत अभी ही क्यों पड़ी ? जबकि उन्होंने आईपीएल 2022 के अलावा 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में माना जा सकता है कि रोहित, पंड्या के रिप्लेसमेंट के रूप में दुबे को टीम में लाना चाहते हैं. दुबे ने अफगानिस्तान सीरीज़ से पहले एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए खेला था.
इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए भी चुना गया था. लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिल सका था. हालांकि अब रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका देकर इरादे साफ कर दिए हैं के वे आने वाले मैचों में पंड्या की जगह दुबे को मौका दे सकते हैं.
मौके पर रोहित ने मारा चौका
शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में अंतिम एकादश में मौका दिया गया था और उन्होंने भी मौके को बाखूबी भूनाया. पहले मैच में उन्होंने 40 गेंद में 60 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जबकि गेंदबाज़ी को दौरान भी दुबे ने एक विकेट अपने नाम किए थे, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाज़ा गया है. हालांकि पंड्या की तुलना में दुबे के पास टी-20 इंटरनेशनल में कम अनुभव है. दुबे ने अब तक 19 टी-20 मैच खेले हैं, जबकि पंड्या के पास 92 टी-20 मैच का अनुभव है.
यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान
यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय