Rohit Sharma: रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पांच मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी कर रही है. सीरीज के शुरुआती मैच के लिए भारत की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. बाकी तीन मैचों के लिए भारत की टीम की घोषणा होनी बाकी है. लेकिन उससे पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी कमजोरी कुछ खिलाड़ियों की इंजरी और दिग्गजों की गैरमौजूदगी है. हाल ही में रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट में चोट के चलते दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. उनके आगे के मुकाबलों में भी वापसी की संभावना ना के बराबर है. इसी बीच एक ऐसा ऑलराउंडर सामने आया है, जो रोहित शर्मा के लिए मैच विनर साबित हो सकता है. ऐसे में उन्हें अंतिम 3 टेस्ट के स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है.
Rohit Sharma की कप्तानी वाली टीम में इस खिलाड़ी को मौका मिल सकता!
दरअसल, भारत और इंग्लैंड की सीनियर टीमें एक तरफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही हैं. वहीं दूसरी ओर इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन मैचों की अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज खेली गई. दोनों के बीच तीसरा अनऑफिशियल मैच खेला गया, जिसे भारत ने बेहद शानदार अंदाज में जीता. इस जीत में शम्स मुल्तानी का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. उन्होंने अपनी शानदार स्पिन से कहर बरपाया है और बीसीसीआई कमेंटेटर का ध्यान अपनी ओर खींचा है. इस प्रदर्शन के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की कप्तानी वाली टीम में जगह मिल सकती है.
शम्स मुलानी ने शानदार गेंदबाजी कर झटके 5 विकेट
शम्स मुलानी ने दूसरी पारी में 20 ओवर गेंदबाजी की और इंग्लिश टीम को 60 रन देकर 5 विकेट लिए. इतना ही नहीं पहली पारी में भी उन्होंने 2 अहम विकेट निकाले थे. यानी पूरे मैच में उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए. मुंबई के शम्स के इस प्रदर्शन पर बीसीसीआई चयनकर्ताओं की नजरें जरूर टिकी होंगी. ऐसे में संभावना है कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम में चुना जा सकता है. क्योंकि इन दिनों जडेजा अपनी इंजरी से जूझ रहे हैं, तो ऐसे में ये शम्स मुलानी के लिए बड़ा मौका साबित हो सकता है.
रवींद्र जडेजा की जगह मिल सकती है इस खिलाड़ी को जगह
गौरतलब है कि रवींद्र जडेजा पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे. इस वजह से वह दूसरे टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं. आखिरी के तीन मैचों के लिए भी उनकी उपलब्धता को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है। अगर वो अंतिम तीनों टेस्ट से भी बाहर होते हैं तो उनकी जगह शम्स मुलानी को मौका देने की चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में उन्होंने इंडिया ए और इंग्लैंड लायन्स के बीच खेली गई अनऑफिशिय टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था. इतनी ही नहीं आखिरी यानी तीसरे टेस्ट में 5 विकेट लेकर उन्होंने भारत की जीत में अहम भूमिका भी निभाई थी. इस मुकाबले को भारत ने 134 रनों के बड़े अंतर से जीता.
ये भी पढ़ें: 12 पारी के बाद शतक ठोक शुभमन गिल ने तोड़े बड़े-बड़े रिकॉर्ड, सचिन-विराट को भी इस मामले में छोड़ा पीछे