New Update
Rohit Sharma: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। यह मैच भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला है। अगर टीम इंडिया यह मैच हार जाती है तो मेहमान टीम सीरीज हार जाएगी। ऐसे में सीरीज बचाने के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। वह विराट कोहली को बाहर कर एक बाएं हाथ के खिलाड़ी को शामिल कर सकते हैं। कौन है यह खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma तीसरे मैच से विराट कोहली को बाहर करेंगे!
- सबसे पहले यह समझते हैं कि रोहित शर्मा( Rohit Sharma) भारत बनाम श्रीलंका के तीसरे मैच में बाएं हाथ के खिलाड़ी को मौका क्यों देंगे।
- दरअसल इसके पीछे की वजह यह है कि आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनरों के अनुकूल है। पिछले दो मैचों में देखा गया कि भारतीय टीम को बाद में बल्लेबाजी में कितनी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
- वहीं स्पिन पिच पर बाएं और दाएं का कॉम्बिनेशन ज्यादा सफल होता है। लेकिन जैसा कि पिछले दो मैचों में देखा गया है, टीम इंडिया के पास कोई भी बाएं हाथ का बल्लेबाज नहीं है, जो मध्यक्रम में कमाल कर सके। विराट कोहली लगातार स्पिनर के खिलाफ रन बनाने में संघर्ष करते हुए नजर आए हैं।
ऋषभ पंत को मिलेगा मौका
- अक्षर पटेल ने जरूर प्रभावित किया है। लेकिन कोई और बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है।
- ऐसी स्थिति को देखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और गौतम गंभीर तीसरे मैच में ऋषभ पंत को आजमा सकते हैं।
- आपको बता दें कि पंत के तूफानी बल्लेबाज होने के साथ-साथ बाएं हाथ के बल्लेबाज भी हैं, जो मध्यक्रम में टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं।
- ऐसे में तीसरे मैच में पंत के विराट कोहली की जगह लेने की संभावना है। हालांकि राहुल और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी जरूर होंगे, जिनकी जगह पंत ले सकते हैं। लेकिन इन दोनों को बाहर करना मुश्किल है।
पंत का वनडे करियर
- इसकी वजह यह है कि शिवम दुबे बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सकते हैं। साथ ही राहुल निचले क्रम में काफी भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। ऐसे में उन्हें नहीं ड्रॉप किया जाएगा।
- सिर्फ विराट ही बचते हैं, जिनकी जगह पंत तीसरे मैच में ले सकते हैं। अगर पंत के वनडे करियर की बात करें तो ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अब तक 30 वनडे मैचों में 34.6 की औसत से 865 रन बनाए हैं। पंत ने वनडे में 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: खौफ में आया ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, जान पर बना खतरा, तो अचानक दुम दबाकर भागा दूसरे देश, दांव पर लगा करियर