Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज काफी निराशाजनक रही है. पहला टेस्ट गंवाने के बाद दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को जीत जरुर मिली लेकिन टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत रहा. गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह तो बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ही रन बना सके.
ऐसे में बाकी के तीन टेस्ट मैचों के लिए घोषित होने वाली टीम से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. इसमें हाल ही में अपने क्रिकेट करियर शुरु करने वाले खिलाड़ी का नाम भी हो सकता है.
Rohit Sharma इस खिलाड़ी को करेंगे बाहर
इंग्लैंड से पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करते हुए मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को टीम में जगह दी थी. कप्तान को उम्मीद थी कि मुकेश बुमराह का अच्छा साथ निभाएंगे और मुश्किल समय में विकेट निकालेंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ. लेकिन मुकेश दोनों पारियों को मिलाकर सिर्फ 12 ओवर में 70 रन खर्च करते हुए सिर्फ 1 विकेट ले सके. इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले तीन टेस्ट से ड्रॉप होना पड़ सकता है.
प्रदर्शन में अनिरंतरता
मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने वेस्टइंडीज सीरीज 2023 से अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था. उसके बाद से उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. साउथ अफ्रीका सीरीज में भी तीनों फॉर्मेट में वे शामिल थे. लेकिन इन मौकों का फायदा उठाने में मुकेश सफल नहीं रहे हैं. उनके प्रदर्शन में अनिरंतरता रही है. वे महंगे साबित होते हैं और हर मैच में विकेट नहीं निकाल पाते. इस वजह से उन्हें कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) द्वारा नजरअंदाज किया जा सकता है.
करियर पर एक नजर
घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में दमदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में जगह बनाने वाले 30 साल के मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) ने टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट में 7, 6 वनडे में 5 और 14 टी 20 में 12 विकेट लिए हैं. उन्हें रन रोकने के साथ ही विकेट निकालने की क्षमता पर काम करना होगा तभी टीम में उनकी जगह बरकरार रह सकती है.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों को रणजी खेलने में आती है शर्म, खराब फॉर्म के बाद भी दूसरे प्लेयर्स की खा रहे हैं जगह
ये भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की T20 सीरीज के शेड्यूल का ऐलान, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले?