Rohit Sharma: विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पहला पड़ाव पार कर लिया है. भारत ने सभी टीमों को मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. टीम इंडिया विश्व कप जीतने से बस एक कदम दूर है. मगर सेमीफाइनल में भिड़ने वाली टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. उसके पहले कप्तान को कुछ प्लान तैयार करने होंगे और खास तैयारी के मैदान पर उतरना होगा.
बता दें कि 15 नवंबर को पहले नंबर पर रहने वाली टीम का मुकाबला चार नंबर की टीम से खेला जाएगा. यानी न्यूज़ीलैंड,अफगानिस्तान या पाकिस्तान इन टीमों में से किसी एक के साथ टीम इंडिया का मुकाबला होगा. उससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं?
'सेमीफाइनल' के लिए Rohit Sharma ने कसी कमर
विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बल्ले और कप्तानी में कमाल कर दिया. रोहित बल्ले के साथ जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने 8 मैचों में 55.55 की औसत से 442 रन बनाए हैं. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें स्थान पर है.
वहीं उनकी कप्तानी की बात कि जाए तो उन्हें 10 में से 10 नंबर दिए जा सकते हैं. उन्होंने शानदार कैंप्टेंसी करते हुए विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारा है. इसलिए माना जा रहा है यह टीम सेमीफाइनल में चौक कर सकती है.
मगर उससे पहले रोहित शर्मा कुछ खास प्लानिंग के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. वह सबसे पहले सेमीफाइनल में बेस्ट प्लेइंग- 11 का चुनाव करना चाहेंगे. वहीं खिलाड़ियों को अपना 100 फीसद देना होगा तभी टीम इंडिया चैंपियन बन सकती है.
शमी-सूर्या की प्लेइंग-XI से हो सकती है छुट्टी!
सेमीफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 का चुनाव करने में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को थोड़ी मुश्किल हो सकती है. क्योकि सभी खिलाड़ी फॉर्म में है. पिच और कंडीशन के हिसाब से प्लेयर्स को मौका मिल रहा है. मगर पांड्या के चोटिल हो जाने के बाद हिटमैन दुविधा में पड़ गए हैं.
रोहित आठ नंबर पर ऐसा खिलाड़ी चाहाते हैं कि वह बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी भी कर सकें. उनके पास शार्दुल ठाकुर के रुप में एक विकल्प मौजूद है. वह शमी को बाहर कर ठाकुर को मौका दें सकते हैं. क्योंकि वह कप्तान की डिमांड पर खरा उतरते हैं. जबकि सूर्यकुमार यादव को भी बाहर बिठाया जा सकता है. वह विश्व कप में कोई इम्पैक्ट नहीं छोट पाए हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) प्लेइंग 11 में बदलाव कर सकते हैं। सूर्या,शमी और केएल को बाहर कर रोहित, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर और रविचंद्रन आश्विन को मौका मिल सकता है.
सेमीफाइनल के लिए Team India की संभावित प्लेइंग-XI: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा,रविचंद्रन आश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज
यह भी पढ़े: जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया खेमे में पसरा मातम, अचानक सेमीफाइनल से पहले ये मैच विनर खिलाड़ी हुआ चोटिल