Rohit Sharma: भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2024 में धाकड़ अंदाज में शुरूआत की है. आयरलैंड को हराकर टर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत की. उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) महामुकाबले में पाकिस्तान को करीबी मुकाबले में 6 रनों से धूल चटा दी. टीम इंडिया को अपना अगला और तीसरा मुकाबला 12 जून को अमेरिका (USA) से खेलना है. इस मैच में भारतीय कप्तान बड़ा बदलाव करते हुए बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं. ऐसे में अमेरिका के खिलाफ इन 2 प्लेयर्स को प्लेइंग-XI में देखा जा सकता है.
अमेरिका के खिलाफ बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं Rohit Sharma!
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया सुपर-8 की ओर तेजी से बढ़ रही है. भारत को 4 मुकाबले खेलने है. जिसमें से 2 मैच भारतीय टीम जीत चुकी है.
- टीम इंडिया अंक तालिका में 4 अंकों और बेहतर नेट रन रेट के चलते शीर्ष पर बनी हुई है. भारत को टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला अमेरिका के विरूद्ध 12 जून को खेलना है.
- इस मैच में कप्तान प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकते हैं.
- उनके पास बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का पूरा मौका होगा. ताकि अहम मुकाबले से पहले खिलाड़ी भी अपनी फॉर्म हासिल कर सकें.
सूर्या और जडेजा की हो सकती है छुट्टी!
- अमेरिका के खिलाफ 12 जून को खेले जाने वाले मैच से सूर्यकुमार यादव और रविंद्र जडेजा की छुट्टी हो सकती है.
- टीम इंडिया के दोनों बड़े खिलाड़ी आउट ऑफ फॉर्म में चल रहे है. सूर्या ने का बल्ला खामोश है. वह पिछले 2 मैचों में 2 और 7 रन का ही स्कोर कर सके.
- जबकि रविंद्र जडेजा पाकिस्तान के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल सके. इस खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एकादश से उन्हें बाहर कर सकते हैं.
इन दो प्लेयर्स को मिल सकती है जगह
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही कह चुके हैं. खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की टीम में कोई गुंजाइस नहीं है.
- फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी खेलने के बड़े हकदार है. उन्हें हम मौके देंगे जहां उन्हें परफॉर्म करना होगा.
- ऐसे में संजू सैमसन और कुलदीप यादव को आयरलैंड के खिलाफ एकादश में जगह मिल सकती है. दोनों खिलाड़ी अच्छी लय में है.
- IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. आयरलैंड के खिलाफ मौका मिलने पर अपनी चमक बिखेर सकते हैं.
अमेरिका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव
यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर लुटाई नोटों की गड्डी, कॉमेंट्री बॉक्स में दिखा हैरान करने वाला नजारा, VIDEO वायरल