Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 का सफऱ काफी शानदार रहा है. टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के अपने शुरुआती 5 मैच जीते हैं. इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित सभी बल्लेबाजों तथा गेंदबाजों ने अपनी भूमिका निभाई है. यही वजह है कि भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुँचने की रेस में सबसे आगे है. लेकिन टीम इंडिया स्कवॉड में एक कमजोर कड़ी भी है जो मैच दर मैच भारत की परेशानी बढ़ाती जा रही है.
ये खिलाड़ी बना भारत की कमजोर कड़ी
2 महीने पहले टीम इंडिया इस चुनौती से जूझ रही थी कि एशिया कप और विश्व कप 2023 में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कौन करेगा. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ ने लंबे समय तक इंतजार करने के बाद काफी भरोसे के साथ इस जिम्मेदारी को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को सौंपा.
श्रेयस अय्यर एशिया कप के दौरान भी इंजरी से जूझ रहे थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया सीरीज में शतक जड़ते हुए उन्होंने दिखाया कि रोहित और राहुल द्रविड़ ने उन पर गलत भरोसा नहीं किया था. लेकिन विश्व कप में श्रेयस का बल्ला बिल्कुल नहीं चल रहा है और वे टीम इंडिया की कमजोर कड़ी बन चुके हैं.
विश्व कप 2023 में पूरी तरह फ्लॉप
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)और राहुल द्रविड़ के भरोसे पर बिल्कुल खड़े नहीं उतरे हैं. श्रेयस सभी 6 मैच खेले हैं और 6 पारियों में सिर्फ 134 रन बना सके हैं. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने एकमात्र अर्धशतक लगाया है. पाक के खिलाफ वे 53 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इस पारी के अलावा हर मौके पर वे विफल रहे हैं और शॉर्ट पिच गेंदों पर लगातार अपना विकेट खोते रहे हैं.
प्लेइंग XI से हो सकते हैं बाहर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का प्रदर्शन जिस तरह का रहा है उसके मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें प्लेइंग XI से बाहर कर सकते हैं. फिलहाल टीम में उनकी जगह तभी तक बन रही है जबतक हार्दिक पांड्या प्लेइंग XI में नहीं लौटते. अगर श्रेयस का अगले मैचों में भी लचर प्रदर्शन रहा तो फिर हार्दिक के टीम में आने के बाद वे प्लेइंग XI से बाहर हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, वर्ल्ड कप 2023 में इस दिन तय हुई हार्दिक पंड्या की वापसी