पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर का आखिरी मैच खेल चुका यह खिलाड़ी, बीच टूर्नामेंट रोहित-द्रविड संन्यास लेने पर करेंगे मजबूर

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma can drop Shivam Dube from Team India after IND vs PAK GAme 2024

Rohit Sharma: विश्व कप 2024 में वैसे तो भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनीयर खिलाड़ियों का मिश्रण है. कई खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी मौका नहीं मिला है, जबकि कई खिलाड़ी औसतन प्रदर्शन के बाद भी टीम में हैं. 9 जून को टी20 विश्व कप 2024 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया.

इस मैच को भारत ने 6 रनों से अपने नाम करते हुए मुकाबला जीत लिया. माना जा रहा है कि इस मैच में भारत के एक खिलाड़ी ने अपने करियर का आखिरी मैच खेल लिया है. इस खिलाड़ी को अब भारतीय टीम में रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ आगामी मैच के लिए नज़रअंदाज़ कर सकते हैं.

Rohit Sharma कर सकते हैं नज़रअंदाज़

  • पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 9 जून के मुकाबले में रोहित शर्मा ने शिवम दुबे (Shivam Dube) को मौका दिया था. लेकिन उन्हेंने कप्तान रोहित को निराशा के सिवा कुछ नहीं दिया.
  • दुबे ने इस मैच में 9 गेंद का सामना करते हुए केवल 3 रन बनाए. दुबे अपनी बल्लबाज़ी के दौरान संघर्ष कर रहे थे. हालांकि अंत में नसीम शाह ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड कर दिया.
  • आईपीएल 2024 में चौके और छक्कों की बौछार करने वाला ये खिलाड़ी टी20 विश्व कप में एक एक रनों को तरस रहा है. ऐसे में रोहित शर्मा अब दुबे को टीम इंडिया से बाहर कर सकते हैं और अब उन्हें टीम इंडिया के लिए किसी भी सीरीज़ और टूर्नामेंट में मौका मिलना मुश्किल लग रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ भी खराब बल्लेबाजी

  • विश्व कप 2024 से पहले दुबे पर रोहित शर्मा ने भरोसा जताया. लेकिन दुबे ने निराश किया. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच में दुबे ने निराश किया.
  • वे इस मैच में लंबी हिट्स मारने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वे बार-बार असफल हो रहे थे. इस दौरान उन्होंने 2 जीवनदान भी मिला था. उन्होंने इस मैच में 16 गेंद में 14 रन बनाए थे.

आईपीएल में बोलता है बल्ला

  • दुबे का आईपीएल में खूब बल्ला बोलता है. उन्होंने आईपीएल 2024 में सीएसके के लिए भी कमाल की बल्लेबाज़ी की थी और 14 मैच में 36 की औसत के साथ 396 रनों को अपने नाम किया है, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.
  • वहीं आईपीएल 2023 में भी उनके बल्ले से 38 की औसत के साथ 16 मैच में 418 रन निकले थे.

ये भी पढ़ें: T20 का पैसा वसूल मैच, जसप्रीत बुमराह के आगे PAK भटका, भारत ने अमेरिका में पाकिस्तान को पटका, दर्ज की रोमांचक जीत

team india Rohit Sharma indian cricket team Shivam Dube T20 World Cup 2024