रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। रांची में इसका चौथा मुकाबला खेला गया, जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। भारतीय और इंग्लिश खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से दर्शकों का काफी मनोरंजन किया। लेकिन इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी की बल्लेबाजी ने टीम इंडिया मैनेजमेंट समेत फैंस का दिल दुखा दिया। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें पांचवें टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बनाएंगे।
पांचवें टेस्ट मैच से इस खिलाड़ी को करेंगे Rohit Sharma बाहर
रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने प्रभावशाली प्रदर्शन कर टीम को मैच में बनाए रखा। ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ियों ने इंग्लिश टीम को खूब तंग किया। लेकिन इस बीच एक बल्लेबाज ने अपने फ्लॉप शो से दर्शकों और टीम प्रबंधन को निराश कर दिया। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज सरफराज खान हैं।
चौथे टेस्ट मैच में वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। पहली पारी में उनके बल्ले से 14 रन ही निकल सके, जबकि दूसरी पारी में वह बिना खाता खोले ही पवेलीयन लौट गए। सरफराज खान के इस प्रदर्शन ने उनकी टीम में जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इसके बाद से ही कहा जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उन्हें पांचवें टेस्ट मैच से बाहर कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
पिछले मैच में किया था शानदार प्रदर्शन
राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में सरफराज खान ने डेब्यू किया था। इस दौरान उन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी कर अपनी काबिलियत का परिचय दिया था। लेकिन चौथे टेस्ट मैच में उनकी खराब फॉर्म ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारत की पहली पारी में उन्होंने 62 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में वह 68 रन पर नाबाद रहें थे।
ऐसे में यह कहना जल्दबाजी होगी कि कप्तान रोहित शर्मा सरफराज खान को पांचवें टेस्ट मैच से बाहर कर देंगे। टीम प्रबंधन उन्हें एक बार फिर अपनी उपयोगिता साबित करने का मौका दे सकती है। क्योंकि पिछले कुछ समय में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है। डोमेस्टिक क्रिकेट में उनकी बल्ले से जमकर रन निकलें हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू