रोहित शर्मा काटेंगे IND vs BAN टेस्ट सीरीज से इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता, Playing XI में मौका मिलना हुआ मुश्किल

Published - 14 Sep 2024, 12:11 PM

IND vs BAN

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया दो टेस्ट मैच (IND vs BAN) की सीरीज खेलने को तैयार है। 19 सितंबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे से टकराएंगी। भारत की पिचों पर बांग्लादेश के लिए मेजबान टीम को चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। 2012 के बाद से ही भारतीय टीम ने घरेलू जमीन पर कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई है।

इस रिकॉर्ड को कायम रखने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बांग्लादेश के खिलाफ मजबूत प्लेइंग इलेवन तैयार करना चाहेंगे। इसकी वजह से दो खिलाड़ियों का अंतिम एकादश से पत्ता कट सकता है। उम्मीद की जा रही है कि IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में ये दोनों खिलाड़ी पानी पिलाते हुए नजर आएंगे।

Rohit Sharma IND vs BAN पहले टेस्ट से काटेंगे इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता!

ध्रुव जुरेल

  • भारतीय युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ उनके तूफानी प्रदर्शन से प्रभावित होकर चयनकर्ताओं ने उन्हें बड़ा मौका दिया।
  • बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया है। लेकिन ऋषभ पंत की मौजूदगी की वजह से उनका प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है।
  • विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत और रोहित शर्मा टीम इंडिया की पहली पसंद होंगे। वह नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। वहीं, छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल को भेजा जा सकता है।
  • इन दोनों खिलाड़ियों की उपस्थिति ध्रुव जुरेल का टीम से पत्ता काट सकती है। IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में वह पानी पिलाते दिखाई दे सकते हैं।

अक्षर पटेल

  • इस वक्त फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल का नाम इस लिस्ट में शामिल होना हैरान करने वाला है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी गेंदबाजी से धमाल मचाने वाले इस खिलाड़ी को IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर होना पड़ सकता है।
  • दरअसल, बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के पास स्पिन गेंदबाजी के लिए रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव का विकल्प मौजूद है। ऐसे में अक्षर पटेल का प्लेइंग में जगह बनाना बहुत ही मुश्किल है।
  • इन तीनों गेंदबाजों के पास अपनी घातक स्पिन गेंदबाजी से विपक्षी टीम पर कहर बरपाने की काबिलियत है। इसकी वजह से अक्षर पटेल को आगामी टेस्ट सीरीज में बेंच गर्म करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: ”वो सचिन से कम नहीं”, IND vs BAN मैच से पहले इस पाकिस्तानी दिग्गज ने शुभमन गिल को बताया अगला मास्टर-ब्लास्टर

यह भी पढ़ें: दलीप ट्रॉफी में कोहराम मचा रहे मुंबई इंडियंस के 3 खिलाड़ी, लेकिन जय शाह से दुश्मनी के चलते नहीं मिल रहा मौका

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma IND vs BAN axar patel Dhruv Jurel
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.