भारतीय टीम को मिला एक और रोहित शर्मा जैसा बल्लेबाज, जल्द मिल सकती है विराट की कप्तानी में जगह
Published - 27 Oct 2017, 07:55 PM
भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। रोहित शर्मा अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रशंसकों के चहेते बने हुए हैं। भारतीय टीम के सीमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी के लिए उतरते ही अपनी आतिशी बल्लेबाजी से जमकर मनोरंजन करते हैं। रोहित शर्मा में खास बात ये है कि वो पिच पर आते ही बड़े शॉट्स लगाने शुरू कर देते हैं।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/09/rohit.jpg)
रोहित शर्मा के बाद भारतीय क्रिकेट में दूसरे रोहित स्टाइल बल्लेबाज की एन्ट्री
रोहित शर्मा भारतीय टीम में एक अलग तरह के बल्लेबाज है, जो आते ही गेंदबाजों पर हमला बोल देते हैं। ऐसे में जब भारतीय टीम को रोहित शर्मा के जैसा ही एक और बल्लेबाज मिल जाए, तो उसके तो क्या कहने।
भारतीय क्रिकेट में रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी का आगमन हो सकता है, जो पूरी तरह से रोहित शर्मा की स्टाइल में खेलते नजर आ रहे हैं। ये खिलाड़ी हैं हिमाचल प्रदेश के पंकज जायसवाल....
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/09/450041-rohit-sharma-odis-sweep-700.jpg)
युवा पंकज जायसवाल ने रोहित शर्मा की स्टाइल में जड़ दिया अर्धशतक
जी हाँ, हिमाचल प्रदेश के युवा बल्लेबाज पंकज जायसवाल भी कुछ रोहित शर्मा स्टाइल में ही खेलते नजर आए। पंकज जायसवाल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए खेलते हुए एक बेहद ही दिलकश पारी खेली जिससे अब पंकज जायसवाल में रोहित शर्मा का अक्स नजर आने लगा है।
पंकज जायसवाल ने इस रणजी मैच में केवल 16 गेंदो में ही अपना पचासा पूरा कर रोहित शर्मा की स्टाइल को दर्शाया। पंकज इस पारी के साथ ही रणजी क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/10/632553-jaiswal-cab-photo.jpg)
पंकज जायसवाल ने दिखाया रोहित शर्मा जैसा रौद्र रूप
पंकज जायसवाल ने इस पारी में 16 गेंदो में अर्धशतक लगाने के बाद 20 गेंदो में विस्फोटक 63 रनों की पारी खेली। पंकट जायसवाल का खेलने का तरीका भी रोहित शर्मा से मिलता-जुलता है। पंकज जायसवाल ने रोहित शर्मा की तरह ही आते ही गेंदबोजों पर टूट पड़े और इस खतरनाक पारी को अंजाम दिया।
पंकज की इस पारी को जानकर अब उन्हें रोहित शर्मा जैसा माना जा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम में जब रोहित शर्मा के साथ ही पंकज जायसवाल पारी की शुरूआत करने उतरेंगे, तो आप समझ सकते हैं कि विरोधी टीम की क्या हालत हो सकती है।
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/10/TH27DELHI.jpg)
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।