तीसरे बारिश ना डाले अड़ंगा तो भारत ड्रॉ से हो से बचा सकता है कानपुर टेस्ट, Rohit Sharma इन 3 पैंतरों से बांग्लादेश को चटा देंगे धूल
तीसरे बारिश ना डाले अड़ंगा तो भारत ड्रॉ से हो से बचा सकता है कानपुर टेस्ट, Rohit Sharma इन 3 पैंतरों से बांग्लादेश को चटा देंगे धूल

Rohit Sharma: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंद्र देवता ने दस्तक दें दी है. वह जाने का नाम नहीं ले रहे हैं. दूसरे दिन भी मैदान पर वर्षा बरसा रहे हैं. पहले दिन बारिश की वजह से 34 ओवर्स का ही खेल हो सका. जबकि दूसरे दिन खेल शुरू ही नहीं हुआ.

ऐसे में तीसरे दिन खेल आगने बढ़ने की संभावना दिख रही है. क्रिकेट पंड़ितों का मानना है कि जिस मोड़ पर तीसरा टेस्ट खड़ा वहां से सिर्फ ड्रॉ का ही रास्ता दिख रहा है. लेकिन, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करने के लिए जाने जाते है. अगर उन्होंने ये 3 बड़े दाव चल दिए तो बांग्लादेश की टीम उनके पैंतरों में फंस सकती है.

Rohit Sharma कर सकते हैं बाग्लादेश का सफाया

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में 280 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया. भारत ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज पर 1-0 से बढ़त बना ली है. रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर कानपुर टेस्ट जीतकर क्लीन स्वीप पर है.  लेकिन, बारिश की वजह से दूसरा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. लेकिन टीम इंडिया तीसरे दिन खेल शुरू होने पर बांग्लादेश घूल चटा सकती है.

पहले सेशन में करना होगा All Out 

बांग्लादेश की टीम ने 107 रनों के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं. भारतीय गेंदबाजों को बांग्लादेश को ऑल आउट करने के लिए 7 विकेटों की जरूरत है. बुमराह-अश्विन और जडेजा की जोड़ी के लिए यह काम करना कोई मुश्किल नहीं है. लेकिन. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को इस काम अंजाम पहले सेशन में देना होगा. ताकि भारत को 2 सेशन आराम से बैटिग करने को मिल सके.

बैजबॉल की ओर करना होगा रूख

टेस्ट में बैजबॉल क्रिकेट का जनक इंग्लैंड क्रिकेट टीम को माना जाता है. उन्होंने बताया कि टेस्ट में कैसे आक्रामक खेला दा सकता है. उन्होंने बताया कि इसके माध्यम से टेस्ट के निर्णय तक पहुंचा जा सकता है. टीम इंडिया बैजबॉल क्रिकेट खेलती है तो इस मैच को ड्रॉ होने से बचा सकती है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को क्लीन स्वीप करने के लिए आक्रमक रवैया अपनाना होगा. तभी टीम इंडिया इस टेस्ट पर अपनी पकड़ मजबूत बना सकती है.

 बल्लेबाजों को स्पिनर्स से रहना होगा सचेत

अगर, खेल पांचवे दिन प्रवेश करना है तो भारत को ही दूसरी पारी में बैटिंग करने के  लिए आना होगा. भारत के पास विशाल बैटिंग लाइनअप है जो आसानी से लक्ष्य की ओर पहुंच सकता है. लेकिन, भारतीय बल्लेबाजों को पिच के मिजाज को भी ध्यान में रखना होगा. क्योकिं, जैसे-जैसे दिन का खेल आगे बढ़ेगा. यह पिच डेड होती चली जाएगी. उछाल ना के बराबर मिलेगा.

गेंद नीचे रहते हुए या तो विकेट को हिट करेगी या फिर LBW होने के चांस ज्यादा बनेंगे. ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों पिच के मिजाज को रीड करते हुए स्पिनर्स से सावधान रहना होगा जो 5वें बल्लेबाजों के लिए काल साबित हो सकते हैं. वैसे ही बांग्लादेश 3 स्पिनर्स के साथ मैदान पर उतरी है.

यह भी पढ़ें: Team India के लिए तीनों फॉर्मेट में सिर्फ बैकअप बनकर रह गया ये क्रिकेटर, कितने ही बनाए रन फिर भी नहीं मिलती जगह

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...