सेंचुरियन टेस्ट हारने के बावजूद रोहित शर्मा को मिला बड़ा इनाम, इस बड़ी सीरीज के लिए फिर बने कप्तान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
सेंचुरियन टेस्ट हारने के बावजूद Rohit Sharma को मिला बड़ा इनाम, इस बड़ी सीरीज के लिए फिर बने कप्तान

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करीब एक साल से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। साल 2022 में उन्हें आखिरी बार भारत के लिए टी20 मुकाबला खेलते हुए देखा गया था। इसके बाद से ही वह इस फॉर्मेट में नजर नहीं आए और उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने टीम की कमान संभाली। लेकिन अब रोहित शर्मा की फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। हाल ही में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 क्रिकेट में जल्द ही वापसी कर सकते हैं।

Rohit Sharma की टी20 क्रिकेट में होगी वापसी?

Rohit Sharma

दरअसल, भारतीय टीम के चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाली तीन मैच की टी20 सीरीज की तैयारियों में लग गए हैं। अगले साल 11 जनवरी से दोनों टीमों के बीच ये श्रृंखला खेली जाएगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है।  हालांकि, इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कई सवालों को लेकर सुर्खियों में हैं।

भारतीय टीम के प्रशंसक यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आगमी टी20 सीरीज में वह कप्तानी करेंगे या नहीं? ऐसे में आपको बता दें कि हाल ही में वेबसाइट इनसाइड स्पोर्ट्स ने बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से बताया है कि मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस संबंध में रोहित शर्मा से बात करेंगे। इसके बाद ही तय हो पाएगा कि रोहित शर्मा कि टी20 में वापसी होगी या नहीं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इस दिन होगा टीम का ऐलान!

Team India

अधिकारी ने बताया कि बीसीसीआई ने रोहित (Rohit Sharma) से कप्तानी को लेकर बातचीत की है और वह इसके लिए तैयार हैं। लेकिन टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, जोकि बहुत जरूरी है। इसलिए अजीत अगरकर रोहित शर्मा से बात करना चाहते हैं। वहीं, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव और ऋतुराज गायकवाड़ इस समय चोटिल हैं।

ऐसे में बीसीसीआई के लिए टीम का चयन करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। इसके अलावा वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा भी सीरीज से बाहर हो सकते हैं। बता दें कि सीरीज के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते कर सकती है।  

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci Rohit Sharma indian cricket team IND vs AFG