Asia Cup 2023: एशिया कप पर मडंरा रहे संकट के बादल अब छंट गए हैं. अब लगभग ये तय है कि पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप हाईब्रिड मॉडल में खेला जाएगा जिसके तहत 4 मैच पाकिस्तान में और बाकी के 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. ये टूर्नामेंट 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाएगा. टीम इंडिया का पिछले एशिया कप में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. इसके बाद टी 20 विश्व कप और अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी भारतीय टीम हार चुकी है. इसलिए संभव है कि भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले.
बदल सकता है टीम इंडिया का कप्तान
एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए घोषित होने वाली टीम में एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है. बीसीसीआई लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे और बतौर कप्तान अच्छे परिणाम देने में सफल नहीं रहे रोहित शर्मा को आराम देकर एक बार फिर से विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तान बना सकती है. बता दें कि विराट कोहली 3 साल के खराब फॉर्म के बाद एशिया कप 2022 से ही फॉर्म में लौटे थे और तब से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
विराट कोहली को कप्तानी क्यों देगी बीसीसीआई?
ये बात सही है कि विराट कोहली अपनी कप्तानी में एक भी आईसीसी ट्रॉफी टीम इंडिया को जीताने में कामयाब नहीं रहे हैं लेकिन अगर हम रिकॉर्ड उठाकर देखें तो पूर्व कप्तान का प्रदर्शन भारत अन्य किसी भी कप्तान से बेहतर रहा है और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया न सिर्फ टेस्ट बल्कि टी 20 और वनडे में भी टॉप की टीमों में शुमार रही है. एशिया कप (Asia Cup 2023) जैसे बड़े टूर्नामेंट में अगर रोहित शर्मा को आराम दिया जाता है तो फिर टीम इंडिया को लीड करने के लिए मौजूदा टीम में विराट कोहली से बेहतर कोई विकल्प नहीं है.
विराट कोहली का कप्तानी रिकॉर्ड
विराट कोहली के कप्तानी रिकॉर्ड पर गौर करें तो पूर्व कप्तान ने 95 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें 65 में हमें जीत मिली है. इसके अलावा 68 टेस्ट में 40 जीत और 50 टी 20 मैचों में 30 मैच विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को जीतवाए हैं. उनकी कप्तानी में भारतीय टीम कई वर्ष तक लगातार टेस्ट फॉर्मेट में नंबर वन रही है. इसी प्रदर्शन के आधार पर विराट एक बार फिर से टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं.