भारत लौटते ही इस खिलाड़ी से टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी छीनेंगे जय शाह, WTC फाइनल में कटवाई नाक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma can be excluded from test team after WTC Final

WTC Final: इंग्लैंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. इस टेस्ट में अगर परिणाम भारत के अनुकूल नहीं रहता है तो फिर ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्हें खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ सकता है और टेस्ट फॉर्मेट से कई खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है. जिन खिलाड़ियों पर गाज गिरना तय लग रहा है उनमें कई बड़े नाम हैं लेकिन एक ऐसा नाम है जिस पर तलवार लंबे समय से लटक रही है.

कप्तान पर लटक रही तलवार

Rohit Sharma

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) WTC फाइनल (WTC Final) में बतौर कप्तान और बल्लेबाज प्रभावित करने में असफल रहे हैं. रोहित शर्मा के बतौर कप्तान निर्णय गलत रहे हैं जैसे अश्विन को बाहर रखना, डीआरएस फैसले आदि. इसके बाद जब टीम इंडिया को जरुरत थी तब भी रोहित शर्मा रन नहीं बना सके. ऐसा नहीं है कि रोहित शर्मा सिर्फ पहली पारी मे फ्ल़ॉप हुए.

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में शतक जड़ने के बाद इस बल्लेबाज के बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है और इससे टीम इंडिया कि चिंता बढ़ती जा रही है. अगर रोहित शर्मा दूसरी पारी में भी असफल रहते हैं और मैच का परिणाम भारत के पक्ष में नहीं रहता तो टेस्ट फॉर्मेट से उनका पत्ता कट सकता है.

रोहित शर्मा का आखिरी 10 पारियों में प्रदर्शन

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के दौरान भारत के लिए रन बनाने वाले शीर्ष बल्लेबाजों में से एक जरुर हैं लेकिन उनके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही है. रोहित शर्मा ने आखिरी 10 टेस्ट पारियों में 29, 15, 46, 120, 32, 31, 12, 12, 35 और 15 रन बनाए हैं. 10 पारियों में एक शतक छोड़ दिया जाए तो उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है.

रोहित शर्मा का करियर

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भारतीय क्रिकेट के बड़े और सफल बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. 2007  अपना अंतराष्ट्रीय करियर शुरु करने वाले रोहित शर्मा ने अबतक 50 टेस्ट मैचों में 9 शतक जड़ते हुए 3394, 243 वनडे में 30 शतक जड़ते हुए 9825 और 148 टी 20 मैचों में 4 शतक जड़ते हुए 3853 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया घोषित, अजिंक्य रहाणे, विजय शंकर और पीयूष चावला को मौका, तो धोनी को बड़ी जिम्मेदारी

Rohit Sharma WTC Final