ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट कोहली के अनुपस्थिति में रोहित बन सकते है टीम इंडिया के कप्तान: रिपोर्ट्स

Published - 10 Nov 2020, 03:07 PM

खिलाड़ी

भारतीय क्रिकेट टीम आईपीएल ख़त्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, आगामी दौरे पर टीम इंडिया टेस्ट सीरिज, वनडे सीरिज, और टी-20 सीरीज खेलेगी, इसी बीच टीम इंडिया के लिए बड़ी चुनौती आ गयी है की टीम के स्टार क्रिकेटर और कप्तान विराट कोहली टीम इंडिया के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलेंगे, जिसके बाद वह वापस स्वदेश लौट आएंगे।

आखिरी 3 टेस्ट मैच में टीम से बाहर रहेंगे कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जनवरी में पिता बनने वाले है, जिसकी वजह से वह टीम इंडिया के लिए सिर्फ 1 टेस्ट मैच खेलेंगे। विराट कोहली के अनुपस्थिति में टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर मैच में जीत हासिल करना मुश्किल हो सकता है। वही कोहली के आखिरी 3 मैच से बाहर होने के बाद एक बड़ा सवाल यह है की टीम की कप्तानी कौन करेगा।

वैसे तो विराट कोहली के अनुपस्थिति में अब तक अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते है, लेकिन आगामी दौरे को लेकर रिपोर्ट आ रही की रोहित शर्मा को आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित बन सकते है टेस्ट टीम के कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा को पिछले दिनों जब टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन पिछले दिनों बीसीसीआई द्वारा जारी की गई एक प्रेस नोट में रोहित के टेस्ट टीम में शामिल करने की घोषणा की गई है। रोहित को टी-20 और वनडे टीम में आराम दिया गया है।

टेस्ट टीम में जगह बनाने के बाद अब रिपोर्ट ऐसी आ रही है की रोहित को आगामी दौरे के आखिरी 3 मैचों में टीम की कमान संभालने की जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि अभी इसके बारे में अभी तक बीसीसीआई की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है।

टेस्ट क्रिकेट में रोहित के कप्तानी आंकड़े

अगर टीम इंडिया के लिए रोहित के कप्तानी की बात करे तो रोहित टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट में कप्तानी कर चुके है, लेकिन अभी तक टेस्ट क्रिकेट में रोहित अभी तक टीम के लिए एक बार भी कप्तानी नहीं किए। हालांकि बाकी 2 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के आँकड़े काफी बेहतरीन रहें है।

Tagged:

विराट कोहली रोहित शर्मा भारतीय टेस्ट टीम