Rohit Sharma: मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 से पहले रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली थी और हार्दिक पंड्या को टीम का नया कप्तान बनाया था. कप्तानी जाने के बाद सोशल मीडिया पर रोहित चर्चा का विषय बने हुए हैं. उनकी कप्तानी को लेकर भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपना बयान भी दे रहे हैं. इस बीच आईपीएल 2024 के दौरान हिटमैन का एक वीडियो तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. जिसमें वे अपने ही टीम के खिलाड़ियों को सुस्त मुर्गा बता रहे हैं. वीडियो इस वक्त सुर्खियों में है.
Rohit Sharma का वीडियो हुआ वायरल
- आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले रोहित शर्मा द ग्रेड इंडियन कपिल शो का हिस्सा बने थे. इस शो में वे अकेले नहीं बल्कि साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के साथ शरीक हुए. शो का एक क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
- जिसमें कपिल भारतीय कप्तान से पूछते हैं कि आजकल जब क्रिकेट का मैच होता है तो पूरे देश की नज़रें टीकी हुई होती हैं. भाई कभी ऐसा हुआ है जब आपने किसी खिलाड़ी को प्रवचन दिया हो और मैच रेफरी ने आपके उपर जुर्माना लगाया हो?
- इस बात का जवाब देते हुए रोहित कहते हैं कि "मैच रेफरी अंग्रेज़ होता है उसे हिंदी समझ में नहीं आती है, दुर्भाग्य से मैं जहां पर फील्डींग करता हूं वहां पर स्टम्प माइक लगे होते हैं मेरी आवाज़ टीवी पर सभी लोग सुन लेते हैं.
- कर भी क्या सकता हूं हमारे लड़के सुस्त मुर्गे हैं सब भागते नहीं है इसलिए बोलना पड़ता है".
यहां देखें वीडियो-
Rohit Sharma coming to Kapil Sharma show this Saturday.
— 45G (@264Mbps) April 4, 2024
New teaser released by Netflix...! pic.twitter.com/Z8oRz1ZhFf
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2024 में लगातार हरने के बाद अब भी मुंबई इंडियंस जाएगी प्लेऑफ, हो गयी बड़ी भविष्यवाणी
इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान लगाई थी लताड़
- आईपीएल 2024 से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई वाली इस टीम ने सीरीज़ को 4-1 से अपने नाम किया था.
- हालांकि सीरीज़ के एक मुकाबले में रोहित अपने युवा खिलाड़ियों को लाइव मैच के दौरान फटकार लगाते हुए नज़र आए थे. उन्होंने कुछ अपशब्द का भी इस्तेमाल किया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था.
टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारी में हिटमैन
- 2 जून से विश्व कप 2024 का आगाज़ होने जा रहा है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है.
- विश्व कप में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. इस बात का ऐलान खुद जय शाह कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 में रातों-रात स्टार बने इन 3 खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत, इस दौरे पर टीम इंडिया में मिल सकता है डेब्यू